विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2017

सीओए ने बीसीसीआई पदाधिकारियों के लिए जारी किया सात सूत्री निर्देश

सीओए ने बीसीसीआई पदाधिकारियों के लिए जारी किया सात सूत्री निर्देश
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: प्रशासक समिति (सीओए) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के तीन वर्तमान पदाधिकारियों उपाध्यक्ष सीके खन्ना, संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी के लिए सात सूत्री निर्देश जारी किए हैं. सीओए ने इसके साथ ही अमिताभ और अनिरूद्ध को सोमवार को यह स्पष्ट करने के लिए बीसीसीआई मुख्यालय बुलाया है कि उन्हें उच्चतम न्यायालय की ओर से नियुक्त समिति की ओर से दिए प्रत्येक निर्देश का पालन करना चाहिए.

निर्देश सीईओ राहुल जोहरी और सीएफओ संतोष रेंगनेकर पर भी लागू होंगे. इसमें यह भी कहा गया है कि यदि सीओए पदाधिकारियों से कुछ कहना चाहेगी तो वह ऐसा सीईओ के जरिये कहेगी. सभी विधिक दस्तावेजों को सीओए द्वारा मंजूर किया जाएगा.

सभी भुगतान संयुक्त सचिव और सीईओ द्वारा संयुक्त रूप से मंजूर किए जाएंगे. यदि उनके बीच किसी विशेष भुगतान को लेकर असहमति है तब सीओए का निर्णय अंतिम होगा. लागू होने वाले नियमों पर सीओए का निर्णय अंतिम होगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीओए, COA, बीसीसीआई पदाधिकारी, BCCI Officials, सात सूत्री निर्देश, Seven Point Directives
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com