रोबिन उथप्पा (85) व मनोज तिवारी (नाबाद 79) की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और फिर यूसुफ पठान (25-2) व सुनील नरेन (33-3) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता नाइट राइर्ड्स टीम ने सोमवार को उप्पल स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए चैम्पियंस लीग के ग्रुप-ए मुकाबले में डॉल्फिंस को 36 रनों से हरा दिया।
नाइट राइर्ड्स द्वारा दिए गए 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डॉल्फिंस टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 151 रन ही बना सकी। उसके लिए मोर्न वान विक ने 34, खाया जोंदो ने 32 और एंदिले फेलुख्वायो ने 37 रन जोड़े।
रॉबी फ्राईलिंग ने 11 रनों का योगदान दिया। कोई और बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका। नाइट राइर्ड्स की ओर से नरेन और यूसुफ के अलावा आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव और पीयूष चावला ने एक-एक सफलता अर्जित की।
इससे पहले, 55 गेंदों पर 13 चौके लगाने वाले उथप्पा और 47 गेंदों पर पांच चौके और पांच छक्के जड़ने वाले तिवारी की शानदार पारियों की बदौलत नाइट राइर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में दो विकेट पर 187 रन बनाए।
उथप्पा ने कप्तान गौतम गम्भीर (12) के साथ पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े और फिर जैक्स कैलिस (6) के साथ स्कोर को 34 रनों तक पहुंचाया। गंभीर को रॉबी फ्राईलिंक ने आउट किया जबकि कैलिस का विकेट क्रेग एलेक्सजेंडर ने लिया।
इसके बाद उथप्पा और तिवारी ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 153 रन जोड़े। यह साझेदारी 15 ओवरों की नतीजा थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं