विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2012

टेस्ट रैंकिंग में क्लार्क ने छुआ 900 का आंकड़ा

दुबई: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहली बार 900 का आंकड़ा छू लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ मेलबर्न में पारी और 201 रन से जीत दर्ज की थी।

शुक्रवार को मिली इस जीत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की शृंखला में 2-0 से आगे कर दिया है। इस मैच की शुरुआत में क्लार्क के 888 रेटिंग अंक थे। इस मैच में 106 रनों की पारी की बदौलत उन्होंने 12 अंक हासिल किए।

क्लार्क से पहले डॉन ब्रेडमैन, रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन, डॉग वालटर्स, नील हार्वे और माइक हसी 900 अंकों के आंकड़े को छू चुके हैं।

टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी के लिहाज से क्लार्क के लिए यह वर्ष सफलता भरा रहा। वह इस वर्ष टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक 11 मैचों में कुल 1,595 रन बना लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का एक वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट, माइकल क्लार्क, टेस्ट रैंकिंग, Australia Cricket, Michael Clarke, Test Ranking