क्रिस गेल का फाइल फोटो
नई दिल्ली:
क्रिस गेल का बल्ला जब चलता है तो गेंदबाजों के होश उड़ जाते हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में गेल के बल्ले ने फिर कमाल दिखाया। चिटगांव वाइकिंग्स और बरीसल बुल्स के मैच के दौरान क्रिस गेल ने सिर्फ 47 गेंदों पर ताबड़तोड़ 92 रन बनाए और अपनी टीम को 8 विकेट से बड़ी जीत दिला दी।
अपनी पारी में क्रिस गेल ने आदत के अनुसार, छक्के ज्यादा और चौके कम मारे। इस पारी में उनके नाम 9 छक्के और छह चौके रहे और उन्होंने 92 रन 196 के स्ट्राइक रेट से जड़े। गेल टी-20 क्रिकेट में अपने 17वें शतक से चूक गए, लेकिन उनके नाम सबसे ज़्यादा 53 अर्धशतक हैं।
गेल का टी-20 रिकॉर्ड
मैच 225
रन 8332
शतक 16
अर्धशतक 53
छक्के 647
चौके 596
Best 175*
अपनी पारी में क्रिस गेल ने आदत के अनुसार, छक्के ज्यादा और चौके कम मारे। इस पारी में उनके नाम 9 छक्के और छह चौके रहे और उन्होंने 92 रन 196 के स्ट्राइक रेट से जड़े। गेल टी-20 क्रिकेट में अपने 17वें शतक से चूक गए, लेकिन उनके नाम सबसे ज़्यादा 53 अर्धशतक हैं।
गेल का टी-20 रिकॉर्ड
मैच 225
रन 8332
शतक 16
अर्धशतक 53
छक्के 647
चौके 596
Best 175*
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं