विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2015

टेस्ट से ले सकते हैं क्रिस गेल संन्यास

टेस्ट से ले सकते हैं क्रिस गेल संन्यास
गेल की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

वेस्ट इंडीज़ के तूफानी क्रिकेटर क्रिस गेल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। उन्होंने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में उनकी दिलचस्पी बनी हुई है लेकिन पीठ की तकलीफ के चलते वे लंबे समय तक सभी फॉरमेट में शायद नहीं खेल पाएंगे।

गेल टेस्ट क्रिकेट में अपने भविष्य के बारे में कोई फैसला वर्ल्ड कप के बाद करेंगे। उन्होंने कहा है कि लगातार क्रिकेट खेलने की बदौलत उनकी पीठ को आराम नहीं मिल पाता है। गेल ने कहा, “कई लोग कहते हैं कि मुझे सर्जरी करा लेनी चाहिए, लेकिन जब आप पीठ की सर्जरी कराते हैं तो आपका करियर खत्म हो जाता है। क्योंकि सर्जरी के बाद भी पीठ पहले जैसी नहीं हो पाती है।”

ऐसे में बहुत संभव है कि अप्रैल में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ में क्रिस गेल हिस्सा नहीं लें। हालांकि अंतिम फैसले से पहले वे वेस्टइंडीज़ क्रिकेट के अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। यही वजह है कि उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड के अनुबंध को स्वीकार नहीं किया था।

क्रिस गेल 35 साल के हो चुके हैं और पीठ की तकलीफ से बीते कई सालों से परेशान रहे हैं। 2009 में उन्होंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के संकेत दिए थे। लेकिन वे टेस्ट क्रिकेट खेलते रहे। इस दौरान वे वेस्टइंडीज़ की ओर से सौ टेस्ट मैच खेलने वाले नौवें क्रिकेटर भी बन गए। मार्च, 2010 से वेस्टइंडीज़ ने अब तक 41 टेस्ट मैच खेले हैं जबकि गेल इसमें महज 18 टेस्ट मैच खेल पाए हैं। पिछले दो साल में टीम के 15 टेस्ट में 8 टेस्ट में गेल शामिल हुए हैं।

गेल ने ये भी संकेत दिया है कि अब वे अपने घर परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताना चाहते हैं।

क्रिस गेल ने अब तक वेस्टइंडीज़ की ओर से 103 टेस्ट मैचों में 42 से ज्यादा की औसत से 15 शतकों के साथ 7214 रन बनाए हैं। वहीं 267 वनडे मैचों में गेल के नाम 22 शतक सहित 9139 रन हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिस गेल, गेल का रिटायरमेंट, टेस्ट से संन्यास, Chris Gayle, Gayle Retirement, Retirement From Test
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com