विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2015

मैच फिक्सिंग : 'क्रिस केर्न्‍स ने झूठ बोला, बढ़िया खेल से खिलाड़ी को बल्ले से धमकाया'

मैच फिक्सिंग : 'क्रिस केर्न्‍स ने झूठ बोला, बढ़िया खेल से खिलाड़ी को बल्ले से धमकाया'
क्रिस केर्न्‍स (फाइल फोटो)
लंदन: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान क्रिस केर्न्‍स के खिलाफ झूठी गवाही के मामले में अदालत को बताया गया कि उसने झूठ कहा कि उसने मैच फिक्स नहीं किए और एक बार अधिक रन बनाने वाले साथी खिलाड़ी को बल्ले से धमकाया।

ललित मोदी ने लगाया था फिक्सिंग का आरोप
केर्न्‍स पर आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने जनवरी 2010 में मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था, जब वह अब भंग हो चुकी इंडियन क्रिकेट लीग में चंडीगढ़ लायंस के लिए खेलते थे।

लू विंसेंट से झूठ बोलने को कहा गया
दो साल बाद केर्न्‍स ने मोदी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा जीत लिया, लेकिन अभियोजक साशा वास ने लंदन के साउथवार्क क्राउन कोर्ट को अब बताया कि केर्न्‍स के साथी आरोपी एंड्रयू फिच हॉलैंड ने कीवी खिलाड़ी लू विंसेंट से संपर्क करके उसे झूठ बोलने को कहा था। विंसेंट को बखूबी पता था कि केर्न्‍स ने मैच फिक्स किए हैं और वह खुद केर्न्‍स के कहने पर फिक्सिंग में शामिल था।

वास ने कहा कि इसके सबूत हैं कि केर्न्‍स मैच फिक्सिंग में शामिल था और उसने कसम खाने के बावजूद झूठ बोला है। जूरी को यह भी बताया गया कि केर्न्‍स ने एक फिक्स मैच में अधिक रन बनाने के कारण विंसेंट को बल्ले से धमकाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यूजीलैंड, क्रिस केर्न्स, मैच फिक्सिंग, क्रिकेट, New Zealand, Chris Cairns, Match Fixing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com