विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2023

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में किया देश के सबसे बड़े स्पोर्ट्स साइंस सेंटर का उद्घाटन

सेंटर की बात करें, तो खेलों में स्पोर्ट्स साइंस और तकनीक के आधुनिकीकरण ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन में क्रांति लाने और प्रशिक्षण के तौर-तरीकों को और बेहतर बनाने का काम किया है

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में किया देश के सबसे बड़े स्पोर्ट्स साइंस सेंटर का उद्घाटन
भुवनेश्वर में स्पोर्ट्स साइंस सेंटर के उदघाटन के मौके पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक
नई दिल्ली:

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्टेडियम में भारत के सबसे बड़े स्टेट ऑफ आर्ट स्पोर्ट्स साइंस सेंटर का उद्घाटन किया. इस सेंटर को व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत के पहले ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता शूटर अभिनव बिंद्रा की साझेदारी में स्थापित किया गया है. इस सेंटर को अलग-अलग स्पर्धा के खिलाड़ियों को प्रदान की जाने वाले वाली सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. इन सुविधाओं के तहत चोट प्रबंधन, पुनर्वास, रिकवरी, प्रदर्शन में सुधार सहित कई बातें शामिल हैं, जिससे इस क्षेत्र में आने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की जरुरतें पूरी हो सकें. साथ ही, भारत के शीर्ष एथलीटों तक भी इस सेंटर की सुविधाएं पहुच सकें. स्पोर्ट्स साइंस सेंटर में विशेषज्ञ लैब का निर्माण भी शामिल है, जिससे खिलाड़ी अपनी खास जरुरतों के हिसाब से अच्छी देखभाल और सहयोग हासिल करने के अलावा क्षमता में सुधार करते हुए और बेहतर प्रदर्शन की ओर अग्रसर हो सकें. सेंटर के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के अलावा, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री तुषारकांति बेहरा, डवलपमेंट कमिश्नर अनु गर्ग, राज्य के खेल सचिव विनील कृष्णा भी उपस्थित थे.

इस अवसर पर राज्य के मुखयमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, "राज्य में खेल प्रतिभाओं को तराशने के प्रति हमारे समपर्ण में स्पोर्ट्स साइंस सेंटर एक मील का पत्थर है. शीर्ष स्तरीय उपकरण और विशेषज्ञों के जुड़ाव के साथ हमारे खिलाड़ियों के विकास और उनकी पूर्ण क्षमता के हिसाब से उपलब्धि हासिल करने योग्य बनाने में यह सेंटर एक मुख्य स्रोत का काम करेगा. 

सेंटर की बात करें, तो खेलों में स्पोर्ट्स साइंस और तकनीक के आधुनिकीकरण ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन में क्रांति लाने और प्रशिक्षण के तौर-तरीकों को और बेहतर बनाने का काम किया है. बता दें कि यह स्टेट ऑफ द आर्ट सेंटर सुविधा देश का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स साइंस सेंटर है. साथ ही, इसे राज्य सरकार के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तराशने के प्रति समर्पण के रूप में भी इसे देखा जा सकता है. अग्रणी और आधुनिक तकनीक से साथ यह सेंटर खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ वैश्विक उपकरण और प्रशिक्षण प्रदान करेगा. सेंटर में खासी संख्या में विशेषत्रों की नियुक्ति की गई है. इसके तहत दो बायो-मैकेनिस्ट, स्पोर्ट्स  साइंटिस्ट, फिजिथैरेपिस्ट, एक्सरसाइज फिजियोलॉजिस्ट, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग स्पेशलिस्ट, साइकॉलजिस्ट, न्यूट्रिनिस्ट्स, मसॉजर और नर्स शामिल हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com