विज्ञापन

मेहंदी से सफेद बाल हो जाते हैं संतरी? लोहे की कड़ाही में इस तरह तैयार करें डाई, Mehendi लगाने पर काले होंगे वाइट हेयर

Mehendi For White Hair: संतरी नहीं बल्कि काले और वो भी लॉन्ग लास्टिंग काले हो जाएंगे सफेद बाल अगर मेहंदी को लगाना शुरू करेंगी इस तरह. यहां जानिए कैसे तैयार करते हैं मेहंदी से हेयर डाई.  

मेहंदी से सफेद बाल हो जाते हैं संतरी? लोहे की कड़ाही में इस तरह तैयार करें डाई, Mehendi लगाने पर काले होंगे वाइट हेयर
White hair Home Remedies: सफेद बालों को इस तरह करें मेहंदी से काला.

Hair Care: उम्र बढ़ने से या कम उम्र में भी बाल सफेद होने लगते हैं. धूप और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी बालों पर सफेदी नजर आने लगती है. ऐसे में बालों को काला करने के लिए अक्सर ही घर में मेहंदी का घोल बनाकर लगाया जाता है. लेकिन, मेहंदी को सफेद बालों (White Hair) पर लगाने से संतरी रंग आता है बजाय गहरे काले रंग के. सिर्फ चायपत्ती या कॉफी डालकर मेहंदी का घोल बनाने पर सफेद बालों पर कुछ खासा रंग नहीं आता है. ऐसे में यहां जानिए सफेद बालों को काला (Black Hair) बनाने के लिए किस तरह लोहे की कड़ाही में मेहंदी की डाई (Mehendi Dye) तैयार की जा सकती है. रसोई की ही चीजों को मेहंदी में मिलाकर कमाल की हेयर डाई तैयार की जा सकती है. यहां जानिए कैसे तैयार होगी सफेद बालों के लिए मेहंदी की हेयर डाई. 

महंगे सीरम को रिप्लेस कर सकती है रसोई की यह एक चीज, स्किन के डॉक्टर ने इस नुस्खे को बताया दमदार

सफेद बालों के लिए मेहंदी की हेयर डाई । Mehendi Hair Dye For White Hair 

मेहंदी की हेयर डाई तैयार करने के लिए लोहे की कड़ाही में एक गिलास चुकुंदर का जूस डालें. इसमें थोड़ी मेहंदी, चुकुंदर का ड्राई पाउडर, 2 चम्मच कलौंजी का पाउडर (Kalonji Powder), 2 चम्मच मेथी दाने का पाउडर और 2 चम्मच चायपत्ती डालकर पकाना शुरू करें. जब यह मिश्रण पक जाए और पाउडर नजर आने लगे तो आंच बंद कर दें. अब इस मिश्रण को इसी लोहे की कड़ाही में 24 घंटों तक ढककर रखें. 

अगले दिन इस पाउडर में पानी मिलाकर हेयर डाई तैयार करें और सिर पर लगा लें. इसे आधे से एक घंटे लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. सफेद बाल संतरी (Orange Hair) नहीं बल्कि काले नजर आने लगते हैं. हर महीने इस तरह हेयर डाई बनाकर सिर पर लगाई जा सकती है. 

ये नुस्खे भी आ सकते हैं काम 

आंवला और मेथी के दानों से भी बालों के लिए हेयर मास्क (Hair Mask) बना सकते हैं. इस हेयर मास्क से बालों को काला होने में मदद मिल सकती है. हेयर मास्क को बनाने के लिए 6 से 7 आंवला, 3 चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच मेथी का पाउडर ले लें. इस मिश्रण को आंच पर चढ़ाकर कुछ देर पका लें. जब यह ठंडा हो जाए तो इसे सिर पर लगाएं और रातभर लगाकर रखने के बाद अगली सुबह धोकर हटा लें. 

काली चायपत्ती से हफ्ते में 2 से 3 बार सिर को धोया जाए तो सफेद बालों पर काला रंग चढ़ने लगता है. इसके लिए चायपत्ती को पानी में डालकर उबालें. इस पानी को ठंडा करके छानें और बालों को धोने के लिए इस्तेमाल करें.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com