विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2014

चेतेश्वर पुजारा और अश्विन आईसीसी रैंकिंग में नीचे फिसले

चेतेश्वर पुजारा और अश्विन आईसीसी रैंकिंग में नीचे फिसले
चेतेश्वर पुजारा का फाइल फोटो
दुबई:

भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा और आर अश्विन आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भले ही एक पायदान नीचे खिसक गए, लेकिन अब भी वह क्रमश: बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शीर्ष दस में शामिल अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को समाप्त हुए पहले टेस्ट मैच के बाद पुजारा बल्लेबाजों की सूची में छठे जबकि अश्विन गेंदबाजों की सूची में आठवें स्थान पर हैं। भारत यह मैच 40 रन से हार गया था। अन्य भारतीयों में विराट कोहली बल्लेबाजी रैंकिंग में 11वें स्थान पर बने हुए हैं, जबकि महेंद्र सिंह धोनी पांच पायदान नीचे 33वें स्थान पर खिसक गए हैं।

रोहित शर्मा सात पायदान उपर 36वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि मैच में शतक जड़ने वाले शिखर धवन ने 31 स्थान की लंबी छलांग लगायी है और वह 58वें स्थान पर काबिज हो गए हैं। गेंदबाजों में अश्विन के बाद भारतीयों में प्रज्ञान ओझा का नंबर आता है, जो दो पायदान नीचे खिसकने के बावजूद 11वें स्थान पर हैं। तेज गेंदबाजी के अगुआ जहीर खान सूची में 22वें स्थान पर बने हुए हैं। भारत की तरफ से पहली पारी में छह विकेट इशांत शर्मा छह पायदान ऊपर 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि स्पिनर रविंद्र जडेजा एक पायदान नीचे 24वें स्थान पर खिसक गए हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दो पायदान ऊपर 41वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस बीच श्रीलंका के कुमार संगकारा बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट में 424 रन बनाने के साथ ही पांच पायदान की छलांग लगाकर बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। संगकारा ने इस मैच में 319 और 105 रन बनाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी रैंकिंग, चेतेश्वर पुजारा, आर अश्विन, ICC Ranking, Ravichandran Ashwin, Cheteshwar Pujara