विज्ञापन

Cheteshwar Pujara : चेतेश्वर पुजारा ने चुनी भारत की ऑल टाइम टेस्ट 11, अभेद किला है ये टीम

Cheteshwar Pujara His All Time Indian Test Playing 11: चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट फॉर्मेट की ऑल टाइम परफेक्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है. जिसमें देश के एक से बढ़कर एक खिलाड़ी नजर आ रहे हैं.

Cheteshwar Pujara : चेतेश्वर पुजारा ने चुनी भारत की ऑल टाइम टेस्ट 11,  अभेद किला है ये टीम
Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara His All Time Indian Test Playing 11: भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है. आगामी दौरे के लिए जल्द ही टीम भी अनाउंस होने वाली है. उससे पहले टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट फॉर्मेट की ऑल टाइम परफेक्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है. स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के मुताबिक 37 वर्षीय बलेबाज ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग का चुनाव किया है. इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों की उम्दा बल्लेबाजी से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है. गावस्कर ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में कुल 125 टेस्ट मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 214 पारियों में 51.12 की औसत से 10122 रन बनाने में कामयाब रहे. गावस्कर के अलावा सहवाग ने टीम इंडिया की तरफ से 104 मुकाबलों में शिरकत किया. इस बीच वह 49.34 की औसत से 8586 रन बनाने में कामयाब रहे.

मध्यक्रम में इन दिग्गजों को मिली जगह 

चेतेश्वर पुजारा की प्लेइंग इलेवन में मध्यक्रम भी काफी मजबूत नजर आ रहा है. तीसरे स्थान पर उन्होंने 'द वॉल' नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को रखा है, जबकि चौथे स्थान पर खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर काबिज हैं. पांचवें स्थान पर हाल ही में टेस्ट रिटायरमेंट की घोषणा करने वाले विराट कोहली का नाम आता है. छठवें स्थान पर स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण काबिज हैं. 

विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी धोनी के कंधों पर 

चेतेश्वर पुजारा ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी धोनी के कंधों पर रखी है. माही विकेट के पीछे उम्दा विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं. इसके अलावा कप्तानी करने का भी उन्हें अपार अनुभव है. 

ऑलराउंडर के तौर पर कपिल देव के ऊपर जताया भरोसा 

ऑलराउंडर के तौर पर चेतेश्वर पुजारा ने किसी और पर नहीं बल्कि पूर्व कप्तान कपिल देव पर भरोसा जताया है. अपने क्रिकेट करियर के दौरान देव देश के लिए कुल 131 टेस्ट मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 184 पारियों में 31.05 की औसत से 5248 रन निकले. वहीं गेंदबाजी के दौरान वह इतने ही मुकाबलों की 227 पारियों में 29.65 की औसत से 434 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. 

इन तीन गेंदबाजों पर जताया भरोसा 

चेतेश्वर पुजारा ने जिन तीन गेंदबाजों पर भरोसा जताया है. वह रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले और जसप्रीत बुमराह हैं. अश्विन और कुंबले की फिरकी से पूरी दुनिया अच्छी तरफ वाकिफ है, जबकि बुमराह अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों का होश उड़ाने में माहिर हैं. 

यह भी पढ़ें- कौन है मानसिक रूप से सबसे मजबूत क्रिकेटर? IPL के युवा स्टार ने बताया हैरान कर देने वाला नाम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com