
Abishek Porel Big Statement: आईपीएल के युवा स्टार अभिषेक पोरेल ने बड़ा बयान दिया है. मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से जलवा बिखेर रहे 22 वर्षीय विकेटकीपर से जब पूछा गया कि मानसिक रूप से सबसे मजबूत क्रिकेटर कौन है, जिससे अबतक आप मिले हैं. इस सवाल पर उन्होंने बिना देरी किए तुरंत टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या का नाम लिया. पोरेल ने कहा, 'मेरी प्रेरणा हार्दिक पंड्या.'
कौन हैं अभिषेक पोरेल?
अभिषेक पोरेल देश के उभरते हुए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उनका जन्म 17 अक्तूबर साल 2002 में पश्चिम बंगाल के चंदननगर में हुआ था. मौजूदा समय में वह आईपीएल के 18वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से शिरकत कर रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में वह बंगाल की तरफ से जलवा बिखरते हैं.
Question: Who is the mentally toughest cricketer you have ever met? [TRS Podcast]
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 23, 2025
Abishek Porel said "My Inspiration, Hardik Pandya, pic.twitter.com/5RvZITEnnd
अभिषेक पोरेल का आईपीएल करियर
युवा क्रिकेटर ने देश की प्रतिष्ठित लीग में अबतक कुल 31 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 29 पारियों में 25.42 की औसत से 661 रन निकले हैं. आईपीएल में उनके नाम तीन अर्धशतक दर्ज है. खबर लिखे जाने तक यहां उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 65 रनों का है.
पोरेल का घरेलू क्रिकेट करियर
वहीं बात करें उनके घरेलू क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने यहां खबर लिखे जाने तक 29 फर्स्ट क्लास, 18 लिस्ट ए और 50 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 46 पारियों में 32.29 की औसत से 1324, लिस्ट ए की 16 पारियों में 39.46 की औसत से 592 और टी20 की 48 पारियों में 29.92 की औसत से 1257 रन निकले हैं.
यह भी पढ़ें- चार टी20 वर्ल्ड कप में जलवा बिखरने वाली महिला स्टार का अब नहीं दिखेगा 'तूफान', लिया संन्यास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं