
चेतेश्वर पुजारा ने विराट कोहली के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर साझा की (फोटो : Twitter)
नई दिल्ली:
टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड से दो-दो हाथ करने के लिए राजकोट में है. जहां भारतीय खिलाड़ी इंग्लिश टीम के साथ 5 टेस्ट की सीरीज के पहले मैच के लिए तैयारी में व्यस्त हैं, वहीं वह मनोरंजन और पार्टी का भी कोई मौका नहीं छोड़ रहे. वैसे भी आजकल यह चलन हो गया है कि जैसे ही टीम इंडिया अपने किसी साथी क्रिकेटर के नगर पहुंचती है, तो संबंधित खिलाड़ी उसे अपने घर आमंत्रित करता है. खासतौर से पुजारा तो इस मामले में हमेशा आगे रहे हैं. वैसे भी यह मौका खास था, क्योंकि एक पहले यानी 5 नवंबर को ही टीम के कप्तान विराट कोहली का बर्थडे भी था. ऐसे में भला लोकल बॉय चेतेश्वर पुजारा उनके आतिथ्य सत्कार का मौका कहां छोड़ने वाले थे. पुजारा ने रविवार रात टीम इंडिया को डिनर पार्टी दी और टीम इंडिया के सितारों ने इस अवसर पर जमकर मस्ती की. कुछ खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन के सदस्यों ने इस अवसर की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं...नीचे देखिए विराट के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो...
इस पार्टी में कप्तान विराट कोहली के साथ ही तेज गेंदबाज उमेश यादव, मोहम्मद शमी, अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, आर अश्विन, हार्दिक पांड्या, गौतम गंभीर और अमित मिश्रा शामिल हुए.
टेस्ट टीम में शामिल किए गए करुण नायर ने भी इस अवसर की फोटो शेयर की और गुजराती खाने की जमकर प्रशंसा की..

दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार इस अवसर पर विराट कोहली की गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा भी पुजारा के घर पहुंचीं. वह विराट के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए राजकोट गईं थीं.
टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पिछली रात शानदार सत्कार के लिए शुक्रिया चेतेश्वर पुजारा. लजीज खाना, शानदार मनोरंजन और हंसी-मजाक भरा पल...
विराट कोहली का बर्थडे भी टीम इंडिया ने मनाया, देखिए वीडियो..
इंग्लैंड के भारत दौरे का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है...
टेस्ट सीरीज
वनडे सीरीज
टी-20 सीरीज
इस पार्टी में कप्तान विराट कोहली के साथ ही तेज गेंदबाज उमेश यादव, मोहम्मद शमी, अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, आर अश्विन, हार्दिक पांड्या, गौतम गंभीर और अमित मिश्रा शामिल हुए.
टेस्ट टीम में शामिल किए गए करुण नायर ने भी इस अवसर की फोटो शेयर की और गुजराती खाने की जमकर प्रशंसा की..

दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार इस अवसर पर विराट कोहली की गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा भी पुजारा के घर पहुंचीं. वह विराट के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए राजकोट गईं थीं.
टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पिछली रात शानदार सत्कार के लिए शुक्रिया चेतेश्वर पुजारा. लजीज खाना, शानदार मनोरंजन और हंसी-मजाक भरा पल...
Thank you @cheteshwar1 for the wonderful hospitality last night... great food, fun & laughter! @MdShami11 @y_umesh pic.twitter.com/8pYhJrHJ2Y
— R SRIDHAR (@coach_rsridhar) November 7, 2016
विराट कोहली का बर्थडे भी टीम इंडिया ने मनाया, देखिए वीडियो..
.@imVkohli celebrates his birthday with #TeamIndia members and is smeared in cake at the end of it #HBDVirat pic.twitter.com/r4P0mD1QnS
— BCCI (@BCCI) November 5, 2016
इंग्लैंड के भारत दौरे का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है...
टेस्ट सीरीज
- पहला टेस्ट, राजकोट, 9-13 नवंबर
- दूसरा टेस्ट, विशाखापटनम, 17- 21 नवंबर
- तीसरा टेस्ट, मोहाली, 26-30 नवंबर
- चौथा टेस्ट, मुंबई, 8-12 दिसंबर
- पांचवां टेस्ट, चेन्नई, 16-20 दिसंबर
वनडे सीरीज
- पहला वनडे, पुणे, 15 जनवरी
- दूसरा वनडे, कटक, 19 जनवरी
- तीसरा वनडे, कोलकाता, 22 जनवरी
टी-20 सीरीज
- पहला टी20, कानपुर, 26 जनवरी
- दूसरा टी20, नागपुर, 29 जनवरी
- तीसरा टी20, बेंगलुरू, 1 फरवरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विराट कोहली, टीम इंडिया, चेतेश्वर पुजारा, टेस्ट सीरीज, राजकोट टेस्ट, भारत Vs इंग्लैंड, Virat Kohli, Team India, Cheteshwar Pujara, Test Series, Rajkot Test, India Vs England