
4.5 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर वॉर्नर ने खेलकर एक रन निकाला|
4.4 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से मनीष ने गेंद को कट किया पॉइंट की तरफ जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
4.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|
4.2 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ मनीष पांडे ने अपना खाता खोला| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को देखा और जैसे ही उन्हें लगा कि ये मेरे पाले में डाली गई हैं उसको कट किया कवर्स और पॉइंट के बीच से गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
4.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|
3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति जहाँ से एक बड़ा विकेट भी आया| कसी हुई लाइन और लेंथ पर हो रही है गेंदबाजी| 25/1 हैदराबाद|
3.5 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में इस बार गेंद को पुश किया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
3.4 ओवर (2 रन) इस बार गैप मिला वॉर्नर को कट शॉट पर| गैप मिला, चाहर ने सीमा रेखा पर गेंद को रोका, दो रन मिल गए|
3.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसे कवर्स पॉइंट पर गई गेंद जहाँ फील्डर तैनात थे, रन नहीं हुआ|
मनीष पांडे अब बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आये हैं...
3.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! इंग्लैंड के गेंदबाज़ ने किया इंग्लैंड के बल्लेबाज़ का शिकार| धोनी द्वारा की हुई गलती की भरपाई सैम करन करते हुए| इस बार जॉनी बेयरस्टो को नही मिलेगा भाग्य का साथ| हैदराबाद को लगा पहला झटका| जॉनी बेयरस्टो 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| सैम करन के हाथ लगी पहली विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर पुल किया| बल्ले पर उस तरह से आई नही गेंद की स्टैंड तक पहुँच सके| सीधे स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर हवा में गई बॉल जहाँ से दीपक चाहर ने कुछ क़दम बाई ओर भागकर कैच पकड़ा| 22/1 हैदराबाद|
3.2 ओवर (1 रन) वाइड!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई थी जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया| आगे आकर मारने गए थे लेकिन लेग स्टम्प के बाहर डाल बैठे गेंद|
3.1 ओवर (1 रन) मिड ऑफ़ की दिशा में ऊपर डाली गई गेंद को खेला और खेलते ही रन भाग खड़े हुए|
2.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर कट करते हुए एक रन लिया| 3 ओवर के बाद 20 बिना किसी नुकसान के हैदराबाद|
2.5 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिल सका|
2.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल गई लेग साइड की ओर जहाँ से एक रन आया|
2.3 ओवर (4 रन) चौका!! इस बार जॉनी के बल्ले से आती हुई बाउंड्री| लेंथ बॉल को आगे आकर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ हीव कर दिया| गैप मिला दो खिलाड़ियों के बीच और गेंद बड़ी तेज़ी से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| खुलकर खेलने का प्रयास चाहर के खिलाफ, एक अच्छी सोच बल्लेबाज़ी टीम द्वारा|
2.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
2.1 ओवर (4 रन) चौका!!! वॉर्नर के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री| उओअर डाली गई गेंद को कवर्स फील्डर के ऊपर से खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| गैप में गई गेंद जहाँ से एक टप्पा खाकर बॉल गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
1.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला| 2 के बाद 9/0 हैदराबाद|
1.5 ओवर (0 रन) एक बार फिर से उसी लाइन पर डाली गई गेंद वॉर्नर के लिए| कट शॉट का इस्तेमाल तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं हो पाया|
1.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
1.3 ओवर (2 रन) दीप पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला| चाहर मौजूद थे वहां पर जिनसे मिस्फील्ड हुई जहाँ एक एक की जगह दो रन दे बैठे|
1.2 ओवर (2 रन) दो रन!! बेहत्रें फील्डिंग कवर पॉइंट पर अम्बाति द्वारा| हाफ स्टॉप करते हुए गेंद को रोका| चौका जाने से रोका लेकिन दो रन दे दिया|
1.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने सैम करन आए...
0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! इसी के साथ हुई पहले ओवर की समाप्ति| ऑफ स्टंप पर पटकी गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया| एक टप्पा खाकर बॉल गई सीधे फील्डर के हाथ में जहाँ से रन का मौका नही मिल सका|
0.5 ओवर (0 रन) लेग साइड पर फ्लिक करने गए वॉर्नर इस गेंद को लेकिन पैड्स पर खा बैठे| कसी हुई गेंदबाजी करते हुए दीपक यहाँ पर|
0.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
0.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
0.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|
0.2 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! जॉनी बेयरस्टो को मिला पहली ही गेंद पर जीवनदान| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद कीपर की ओर गई| धोनो ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ना चाहा| लेकिन बॉल दस्तानों में आकर ज़मीन में जा गिरी| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से सिंगल लिया| धोनी के हाथ से कैच ड्रॉप होना ये तो चमत्कार हो गए|
0.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद पहला रन!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को वॉर्नर ने मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ चेन्नई की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है| हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो के कंधो पर होगा| पहला ओवर लेकर दीपक चाहर तैयार...
चेन्नई प्लेइंग-XI- ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाति रायुडू, एमएस धोनी, रवीन्द्र जडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर,
हैदराबाद प्लेइंग-XI- डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, विजय शंकर, केदार जाधव, राशिद खान, जगदीश सूचित, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल
एमएस धोनी ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे| आगे कहा कि ये एक नया मैदान और एक नई पिच है| ड्यू आएगी ऐसा कल देखने को मिला जब हम अभ्यास कर रहे थे| परिस्थिति के अनुसार गेंदबाजी करना होगा और इसमें हमें इम्प्रूव करना पड़ेगा| पहले मुकाबले में हम थोड़ा स्लो थे लेकिन अब तेज़ी पकड़ लिया है| टीम में बदलाव पर कहा कि लुंगी और मोईन आये हैं ब्रावो और इमरान ताहिर की जगह|
टॉस जीतकर बात करने आये हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| पिच यहाँ की बेहतर नज़र आ रही है जिसको देखते हुए हम एक अच्छा स्कोर बोर्ड पर खड़ा करना चाहते हैं| आगे वॉर्नर ने बोला कि हमने आज के मैच में दो बदलाव किया है| संदीप शर्मा और मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है|
टॉस – हैदराबाद ने जीत लिया टॉस और पहले बल्लेबाज़ी करने का ही फैसला किया है|
पिच रिपोर्ट – पिच के बारे में बात करने आए दीप दास गुप्ता के साथ अजित अगरकर लेकिन पहले पिच की ओर नज़र डालते हुए गुप्ता जी ने बताया कि घांस है लेकिन थोड़ा कम है इस तरफ जहाँ पर अभी मैं खड़ा हुआ हूँ लेकिन पिच ठोस दिखा रही है| आगे गुप्ता जी ने अजित अगरकर की ओर मुख़ातिब होकर कहा की आप बताइए इस पिच के बारे में क्या बोलते हैं| जिसके बाद अगरकर ने कहा कि मैं यहाँ पर काफ़ी खेला हूँ और मुझे पता है कि यहाँ पर बल्लेबाज़ी करना ज़्यादा आसान है| मैदान भी उतना बड़ा नही हैं| जाते-जाते अगरकर ने कहा कि मेरे हिसाब से इस पिच पर काफ़ी रन बनाने वाला हैं|
वहीँ अब बात करते है दिल्ली के मैदान की जो काफ़ी लाजवाब नज़र आ रही हैं| खिलाड़ी दोनों ही टीमों के दमदार हैं| तो क्या छक्के और चौके की बौछार इस मुकाबले में भी देखने को मिलेंगी| जी हाँ ज़रूर दिखाई देगा जब मैदान पर आयेंगे हैदराबाद की ओर से वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और केन विलियमसन क्या ये तीनों अपने बल्ले से टीम की नईया को पार लगा पाएंगे? या एक और मैच में शिकस्त खा जायेंगे| चेन्नई के लिए जडेजा जो कि अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी से सभी का दिल जीत ही रहें हैं साथ ही साथ अपनी फील्डिंग से भी कई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह तक पहुँचाया रहे हैं| ऐसे में वॉर्नर की सेना तो जडेजा नमाक आंधी से बचकर रहने की ज़रुरत है| तो सभी दर्शक अब तैयार हो जाइये एक बार फिर से धोनी को मैदान पर देखने के लिए|
हेलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका इंडियन टी20 लीग के मुकाबले नम्बर-23 जोकि होने जा रहा है धोनी की सेना और वॉर्नर की आर्मी के साथ| दोनों अब अपने एक नए मैदान पर उतरनेवाले हैं जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ दिल्ली के शानदार ग्राउंड कि जहाँ होने जा रहा है एक दिलचस्प मैच| अब बात करते है अंक तालिका कि तो जहाँ 8 पॉइंट्स के साथ धोनी के दिलेर टॉप 4 टीमों के बीच में मौजूद हैं तो वही वॉर्नर की सेना ने अभी तक 1 मैच ही अपने नाम किया है और वो इस समय अंतिम स्थान पर काबिज़ है| ऐसे में वॉर्नर इस मैच को जीतकर अपने खाते में 2 और अहम अंक हासिल करने की पूरी कोशिश करते हुए दिखाई देंगे|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल एक टप्पा खाती हुई स्लिप फील्डर के हाथ में गई जहाँ से बल्लेबाजों को रन नही मिल सका|