
...रन चेज़...
जिसके बाद मैदान पर पॉवर प्ले के दौरान ही एमएस धोनी (36) ने क़दम रखा और शुरुआत में संभलकर खेलने लगे| वहीँ माही का साथ देते हुए शिवम दुबे (10) ने कुछ रन बनाया लेकिन वो भी 8वें ओवर में अपना विकेट दे बैठे| हालाँकि उसके बाद एमएस के साथ ड्वेन ब्रावो (12) ने कुछ बाउंड्री लगाकर अपनी टीम के स्कोर को 75 रनों के पार पहुँचाया| इसी बीच ब्रावो भी कैच आउट हो गए| देखते ही देखते पूरी चेन्नई की टीम 97 रनों पर सिमट गई| इस बीच मुंबई के लिए डैनियल सैम्स ने 3 विकेट निकालकर दिया जबकि कुमार कार्तिकेय और राईली मेरेडिथ ने 2-2 विकेट अपने नाम किया| वहीँ रमनदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को 1-1 सफ़लत हासिल हुई| अब देखना होगा कि मुंबई की टीम कितनी जल्दी इस छोटे से लक्ष्य को हासिल कर लेती है|
मुंबई के गेंदबाजों ने चेन्नई के बल्लेबाजों की दुनिया हिलाकर रख दी!!! इसी बीच माही मार रहा है ये बोलना भी आज बनता है!! धोनी के द्वारा खेली गई 36 रनों एकमात्र नाबाद पारी के दम पर चेन्नई की टीम ने मुंबई के सामने 98 रनों का लक्ष्य ही खड़ा कर पाई| चेन्नई की टीम का ये इंडियन टी20 लीग में दूसरा सबसे लो स्कोर है| टॉस गंवाकर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई धोनी की सेना को पहला बड़ा झटका मुकाबले के पहली ही ओवर में इनफॉर्म बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे के रूप में लग गया| शुरुआत में कुछ तकनिकी ख़राबी के कारण डीआरएस उपलब्द नहीं था जिसकी वजह से बल्लेबाज़ को जब अम्पायर आउट करार दे रहे थे तो वो रिव्यु का मौका नहीं बन पा रहा था| उसके बाद मुंबई की शानदार गेंदबाजी के कारण एक के बाद एक बल्लेबाज़ पवेलियन की ओर लौटते जा रहे थे| पॉवर प्ले के अंदर ही चेन्नई की आधी टीम पवेलियन की ओर चलती बनी|
15.6 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट!! महज़ 97 रनों पर सिमट गई चेन्नई की टीम| ये उनका दूसरा सबसे छोटा टोटल हो गया| सोच तो धोनी की अच्छी थी लेकिन मुकेश क्रीज़ के अंदर घुस नहीं पाए रन लेने के दौरान और रन आउट हो गए| बाउंसर डाली गई थी गेंद| माही ने बाई का रन भागना चाहा जहाँ बल्लेबाज़ी छोर पर विकेट के पीछे से किशन का डायरेक्ट हिट आया और मुकेश का काम तमाम हो गया| यानी अब मुंबई को जीत के लिए 98 रनों के लक्ष्य को हासिल करना होगा|
15.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
15.4 ओवर (6 रन) छक्का! माही मार रहा| अच्छी गेंद को सम्मान और खराब गेंद का अपमान करते हुए धोनी| आधे पिच पर डाली गई गेंद को पुल कर दिया स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ| उनके बल्ले से लगने के बाद बॉल सीधा स्टैंड्स में जाकर गिरी|
15.3 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|
15.2 ओवर (0 रन) इस बार गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर ने उसे रोक दिया|
15.1 ओवर (4 रन) चौका! कड़क पुल शॉट!! गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए धोनी ने इस गेंद को फाइन लेग की तरफ खेला| फील्डर थे वहां पर लेकिन वो भी इस शॉट को रोक नहीं पाए|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्वागत