विज्ञापन

Champions Trophy: दक्षिण अफ्रीका का चौंकाने वाला फैसला, सिर्फ 1 वनडे खेलने वाले खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

Corbin Bosch Replace Anrich Nortje: दक्षिण अफ्रीका ने इस महीने होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए रविवार को चोटिल तेज गेंदबाज एनरिच नोर्किया की जगह कोर्बिन बॉश को टीम में शामिल किया.

Champions Trophy: दक्षिण अफ्रीका का चौंकाने वाला फैसला, सिर्फ 1 वनडे खेलने वाले खिलाड़ी को टीम में किया शामिल
Corbin Bosch Replace Anrich Nortje: एनरिच नोर्किया की जगह कोर्बिन बॉश को टीम में शामिल किया गया है

दक्षिण अफ्रीका ने इस महीने होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए रविवार को चोटिल तेज गेंदबाज एनरिच नोर्किया की जगह कोर्बिन बॉश को टीम में शामिल किया. पिछल महीने पीठ की चोट के दोबारा उभरने के कारण नोर्किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से बाहर हो गए.

पिछले साल दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले बॉश ने सिर्फ एक वनडे मुकाबला खेला है जिसमें उन्होंने नाबाद 40 रन बनाने के अलावा एक विकेट भी चटकाया.

आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा,"बॉश के अलावा दक्षिण अफ्रीका ने तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को भी रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ जोड़ा है. ये दोनों तेज गेंदबाज और बल्लेबाज टोनी डि जॉर्जी रविवार को पाकिस्तान की यात्रा करेंगे और ट्राई सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों के लिए टीम से जुड़ेंगे."

पिछले महीने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने कहा था कि नोर्किया के 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में शुरू हो रही चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए समय पर उबरने की संभावना नहीं है. नोर्किया इससे पहले पीठ के स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण भारत में हुए 2023 विश्व कप में भी नहीं खेल पाए थे.

नोर्किया ने अब तक 22 वनडे मुकाबलों में 36 और 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 53 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने पिछला वनडे अंतरराष्ट्रीय 15 महीने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में खेला था.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और रासी वैन डेर डुसेन। यात्रा आरक्षित: क्वेना मफाका.

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल ! इन दो खिलाड़ियों को लेकर 'भिडे' बोर्ड और मोहम्मद रिजवान

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: "चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा..." संजय मांजरेकर ने भारतीय कप्तान की फॉर्म पर दिया बड़ा बयान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: