Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारी बारिश के कारण चैंपियन्स लीग टी-20 टूर्नामेंट के दोनों मैच सोमवार को अहमदाबाद में रद्द कर दिए गए। शाम को खेल शुरू होने से कुछ समय पहले ही झमाझम बारिश आ गई जो लगातार होती रही जिसके कारण ग्रुप-ए के दोनों मैच का खेल नहीं हो पाया।
शाम को पहला मैच दक्षिण अफ्रीका की लॉयन्स और ऑस्ट्रेलिया की पर्थ स्कारचर्स की टीम के बीच था। लॉयन्स के कप्तान एल्विरो पीटरसन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला भी कर लिया था, लेकिन इसके बाद बारिश आ गई और आखिर में दोनों टीमों को दो-दो अंक बांट दिए गए।
इसके बाद बारिश थमने का इंतजार किया जाने लगा, लेकिन इंद्र देव ने किसी तरह का रहम नहीं दिखाया और अंपायर अनिल चौधरी और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने मैच शुरू होने के निर्धारित समय से 20 मिनट पहले ही मुंबई इंडियन्स और ओटागो वोल्ट्स का मैच भी रद्द करने की घोषणा कर दी।
इन चारों टीमों ने इस तरह से अंकतालिका में अपना खाता खोल लिया है। पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियन्स हालांकि कुछ नुकसान में दिख रहा है क्योंकि यह उसका दूसरा मैच था। वह पहले मैच में राजस्थान रायल्स से हार गया था जो चार अंक लेकर ग्रुप-ए से अब भी शीर्ष पर बना हुआ है।
मंबई पर अब अपने अगले दोनों मैच जीतने का दबाव बन गया है। क्वालीफायर्स के जरिये मुख्य ड्रा में जगह बनाने वाले ओटागो, पर्थ स्कारचर्स और लायन्स का यह पहला मैच था। मुंबई इंडियन्स को अब 27 सितंबर को मोटेरा में ही लॉयन्स और 2 अक्तूबर को नई दिल्ली में पर्थ से भिड़ना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं