
बुधवार को कराची में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pak vs Nz) के खिलाफ उद्घाटक मुकाबले के साथ ही चैपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आगाज हो गया. यूं तो टीम रोहित का पहला मैच वीरवार को बांग्लादेश (Ind vs Ban) के खिलाफ है, लेकिन पूरा क्रिकेट जगत, खासतौर पर उप-महाद्वीप 23 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान (Ind vs Pak) मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. एक बात साफ है कि दोनों देशों के खिलाड़यों की फॉर्म को देखते हुए मुकाबला बहुत ही मजेदार होगा. दोनों ही देशों की टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है. वहीं, मेगा मैच से पहले पाकिस्तान के हालिया परफॉरमर सलमान आगा (Salman Agha) ने भारतीयों को मैसेज दे दिया है कि वे उसके खिलाफ स्पेशल प्लानिंग अभी से कर लें.
पिछले हफ्ते दिखाया था दम
सलमान आगा हाल ही में ट्राई सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे. इसमें उन्होंने 219 रन बनाए थे. इसमें उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 134 और फिर फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 रन की पारी खेली थी. और जब बल्ले से तूफानी प्रदर्शन निकला, तो इसका ट्रेलर सलमान आगाने जारी ICC रैंकिंग में दिखा दिया.
प्रदर्शन का असर ICC रैंकिंग में
सलमान आगा ने इस प्रदर्शन की बतौलत रैंकिंग में 24 पायदान की छलांग लगाई है. 24 पायदान की छलांग लगाना कोई आसान बात नहीं है. यह सलमान के हालिया प्रदर्शन के बारे में बताने को काफी है. यह देखना होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी में कैसी शुरुआत करते हैं. इस प्रदर्शन के बाद अब सलमान आगा दुनिया के 48वें नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं