विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2013

चैम्पियंस लीग : त्रिनिदाद ने टाइटंस को छह रन से हराया

अहमदाबाद: वेस्टइंडीज की त्रिनिदाद एवं टोबैगो टीम ने सोमवार को मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए चैम्पियंस लीग-2013 के ग्रुप-बी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टाइटंस टीम को छह रन से हरा दिया। डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर मिली इस जीत के बाद त्रिनिदाद सेमीफाइनल की दौड़ में बने हुए हैं।

त्रिनिदाद ने एविन लेविस (70) और डारेन ब्रावो (63) की शानदार अर्द्धशतकीय पारियों की मदद से टाइटंस को 189 की चुनौती रखी थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस ने 17 ओवरों में छह विकेट पर 153 रन बना लिए थे। उसे जीत के लिए 18 गेंदों पर 35 रनों की जरूरत थी लेकिन तभी बारिश आ धमकी।

बारिश इतनी जोरदार थी कि उसने 20 मिनट में मैदान को लबालब कर दिया। इससे पहले भी इस मैदान पर खेले जाने वाले दो मैच रद्द किए जा चुके हैं।

काफी इंतजार के बाद मैच रेफरी रोशम महानामा ने त्रिनिदाद को छह रनों से विजयी घोषित किया क्योंकि डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर 17 ओवरों का पार स्कोर 159 रन था लेकिन टाइटंस उससे छह रन पीछे रह गए थे।

त्रिनिदाद की तुलना में टाइटंस की शुरुआत अच्छी रही थी। कप्तान हेनरी डेविड्स (42) और जैक्स रुडॉल्फ (31) ने पहले विकेट के लिए तेजी से 65 रन जोड़े। डेविड्स इस योग पर 22 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाने के बाद आउट हुए।

हीनो खुन (7) ने हालांकि निराश किया और 79 के कुल योग पर आउट हो गए। इसके बाद रुडॉल्फ और रुएलोफ देर वान मर्वे (4) 88 के कुल योग पर आउट हुए। रुडॉल्फ ने 28 गेंदों पर चार चौके लगाए।

अब टाइटंस संकट में थे। विकेट पर मौजूद फरहान बेहरादीन (29) का साथ देने अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 23) आए। इन दोनों ने तेजी से रन बटोरते हुए अपनी टीम को फिर से मुकाबले में लाने का काम किया।

बेहरादीन जब आउट हुए तब तक टाइटंस 137 रनों तक पहुंच चुके थे। बेहरादीन ने 19 गेंदों पर तीन छक्के लगाए। उनका आउट होना टाइटंस को काफी खला।

बेहरादीन अभी पवेलियन पहुंचे ही थे कि सुनील नरेन ने 137 के कुल योग पर ही डेविड वेस (0) को चलता कर टाइटंस को छठा झटका दिया। संकट की स्थिति फिर लौट आई थी।

टाइटंस को हालांकि इस बात का संतोष था कि विकेट पर डिविलियर्स मौजूद हैं, जो किसी भी पल मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं लेकिन बारिश ने ऐसी नौबत ही नहीं आने दी।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टाइटंस टीम ने चार रन के कुल योग पर लेंडल सिमंस (0) का विकेट लेकर अच्छी शुरुआत की लेकिन लेविस और ब्रावो की बदौलत त्रिनिदाद की टीम ने इस झटके को सहते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 188 रन बना लिए।

लेविस ने 35 गेंदों की तूफानी पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाए। उन्होंने 44 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के लगाने वाले ब्रावो के साथ दूसरे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की।

लेविस का विकेट 113 रन के कुल योग पर गिरा। इसके बाद निकोलस पूरन (11) और ब्रावो ने स्कोर को 145 तक पहुंचाया लेकिन इसी योग पर पूरन आउट हो गए। तब ब्रावो ने नेविन स्टीवर्ट (23) के साथ स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया लेकिन 164 के कुल योग पर वह खुद पवेलियन लौट गए।

ब्रावो के आउट होने के बाद स्टीवर्ट और कप्तान दिनेश रामदीन (6) ने पारी को सम्भालने की जिम्मेदारी ली लेकिन रामदीन 171 के कुल योग पर आउट हो गए। इसके बाद स्टीवर्ट भी 179 के कुल योग पर आउट हुए।

सुनील नरेन आठ और जेसन मोहम्मद एक रन पर नाबाद लौटे। टाइटंस की ओर मार्चेंट डी लांग ने तीन विकेट हासिल किए। मोर्ने मोर्कल, हेनरी डेविड्स और रुएलोफ वान देर मर्वे को एक-एक सफलता मिली।

टाइटंस यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच सकते थे। इस टीम ने अब तक खेले गए चार में से दो मैच जीते हैं। उसके खाते में आठ अंक हैं और वह पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के बाद तालिका में दूसरे क्रम पर थी लेकिन इस हार के बाद वह तीसरे क्रम पर खिसक चुकी है।

दूसरी ओर, वेस्टइंडीज की त्रिनिदाद एवं टोबैगो टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं। उसे दो में जीत मिली है जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। त्रिनिदाद की टीम आठ अंकों और टाइटंस से बेहतर नेट रन रेट के आधार पर तालिका में दूसरे क्रम पर पहुंच चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चैम्पियंस लीग, त्रिनिदाद टोबेगो, टाइटंस, Champians League, Trinidad & Tobago, Titans
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com