विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2013

चैम्पियंस लीग : जीत के साथ घर लौटेंगे वूल्भ्स

मोहाली: कप्तान मिस्बाह उल हक (नाबाद 93) की शानदार अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान की फैसलाबाद वूल्भ्स टीम ने शुक्रवार को पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए चैम्पियंस लीग-2013 के अपने अंतिम क्वालीफाईंग मुकाबले में श्रीलंका की कांदूराता मरूंस टीम को 10 रनों से हरा दिया।

मिस्बाह की नायाब पारी की बदौलत वूल्भ्स ने मरूंस के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए मरूंस कुमार संगकारा (44) की अच्छी पारी के बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 136 रन ही बना सकी। वूल्भ्स की ओर से अहसान अली ने 25 रन खर्च करते हुए विकेट लिए जबकि इमरान खालिद को दो सफलता मिली।

मिस्बाह ने पूरे क्वालीफाईंग दौर में जिस स्तर की बल्लेबाजी की है, उसे देखते हुए उन्हें कम से कम एक जीत मिलनी चाहिए थी और आज वही हुआ। मिस्बाह के तूफान की बदौलत वूल्भ्स ने सम्मानजनक योग हासिल किया, जो मरूंस के लिए मुश्किल साबित हुआ।

उपुल थरंगा (25) और कप्तान लाहिरू थिरिमाने (25) ने भी अच्छी पारियां खेलीं लेकिन उनका प्रयास नाकाफी साबित हुआ। दिलहारा लोकुहिटगे ने 14 और मिलिंद एस. ने नौ गेंदों पर 19 रनों की तेज पारी खेली। मिस्बाह को मैन आफ द मैच चुना गया।

इससे पहले, टॉस हारने के बाद वूल्भ्स ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 146 रन बनाए। बीते दो मैचों की तरह इस मैच में भी मिस्बाह ही व्यक्तिगत तौर पर सम्मानजनक योग पर पहुंचे और साथ ही टीम को सम्मानजनक योग देने का प्रयास किया।

मिस्बाह ने 22 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद खुर्रम शहजाद (7) के साथ चौथे विकेट के लिए 34 रन जोड़े और फिर मोहम्मद सलमान (21) के साथ पांचवें विकेट के लिए 74 रन जोड़े। यह साझेदारी 52 गेंदों में हुई।

मिस्बाह की इस नायाब पारी में 60 गेंदों पर छह चौके और पांच छक्के शामिल हैं। सलमान ने भी उनका बखूबी साथ निभाया और 21 गेंदों पर एक चौका लगाया। मरूंस की ओर से दिलहारा लोकुहिटगे ने तीन और नुवान कुलासेकरा ने दो सफलता हासिल की।

वूल्भ्स और मरूंस क्वालीफाईंग से बाहर हो चुके हैं। मरूंस को अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने आठ विकेट से हराया था। इसके बाद सनराइजर्स ने वूल्भ्स को भी सात विकेट से हराया। वूल्भ्स को ओटागो वोल्ट्स से भी हार मिली थी। वोल्ट्स ने मरूंस को भी हराया था।

चैम्पियंस लीग के मुख्य दौर में कुल 10 टीमें शामिल हैं। इनमें से आठ को सीधा प्रवेश मिला है जबकि सनराइजर्स और वोल्ट्स के रूप में दो टीमों ने क्वालीफाईंग के जरिए इसमें जगह बनाई है।

मुख्य दौर के मुकाबले 21 सितम्बर से खेले जाएंगे। उद्घाटन मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग चैम्पियन मुम्बई इंडियंस के बीच होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चैम्पियंस लीग, फैसलाबाद वूल्भ्स, कांदूरता मरूंन्स, Kandurata Maroons, Faislabad Wolves
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com