
भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच खेले जानें वाले बहुप्रतीक्षित तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आगाज हो चूका है. इस श्रृंखला का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन (Centurion) स्थित सुपरस्पोर्ट्स पार्क क्रिकेट स्टेडियम (SuperSport Park Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन की समाप्ति के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए हैं. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 248 गेंद में 17 चौके और एक छक्का की मदद से 122 और अजिंक्य रहाणे 81 गेंद में आठ चौके की मदद से 40 रन बनाकर नाबाद हैं.
भारतीय टीम के लिए सेंचुरियन टेस्ट में आउट होने वाले खिलाड़ी मयंक अग्रवाल (60), चेतेश्वर पुजारा (0) और कप्तान विराट कोहली (35) हैं. वहीं मेजबान टीम अफ्रीका के लिए अबतक एकमात्र सफल गेंदबाज लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) रहे हैं. उन्होंने टीम के लिए पहले दिन 17 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 45 रन खर्च कर तीन सफलता प्राप्त की. एनगिडी ने इस दौरान तीनों भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
बता दें सेंचुरियन टेस्ट में 31 वर्षीय अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इतिहास रचने से महज कुछ कदम दूर हैं. जी हां शमी अगर सेंचुरियन टेस्ट में पांच विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए 200 विकेट लेने वाले 11वें गेंदबाज बन जाएंगे. फिलहाल इस खास लिस्ट में देश के 10 गेंदबाजों का नाम शामिल है, जो इस प्रकार है-
अनिल कुंबले -132 मैच की 236 पारियों में 619 विकेट
कपिल देव - 131 मैच की 227 पारियों में 434 विकेट
रविचंद्रन अश्विन - 82* मैच की 152 पारियों में 427 विकेट
हरभजन सिंह - 103 मैच की 190 पारियों में 417 विकेट
इशांत शर्मा - 105 मैच की 188 पारियों में 311 विकेट
जहीर खान - 92 मैच की 165 पारियों में 311 विकेट
बिशन सिंह बेदी - 67 मैच की 118 पारियों में 266 विकेट
बी एस चंद्रशेखर - 58 मैच की 97 पारियों में 242 विकेट
जवागल श्रीनाथ - 67 मैच की 121 पारियों में 236 विकेट
रविंद्र जडेजा - 57 मैच की 108 पारियों में 232 विकेट
राजनीति में जाने से इनकार नहीं : रिटायरमेंट के बाद NDTV से बोले हरभजन सिंह
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं