विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2013

रोहित व रैना का शतक, भारत-ए ने बनाए 582 रन

रोहित व रैना का शतक, भारत-ए ने बनाए 582 रन
सुरेश रैना का एक फाइल फोटो।
रस्टेनबर्ग: रोहित शर्मा (119) और सुरेश रैना (135) के शतकों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत-ए क्रिकेट टीम ने पहले अनाधिकारिक चार दिवसीय टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को नौ विकेट पर 582 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका-ए टीम ने पहली पारी में एक विकेट गंवाकर 20 रन बना लिए हैं।

रस्टेनबर्ग के ओलिम्पिया पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका-ए टीम के डीन एल्गर नौ रन तथा नाइट वॉचमैन सिमोन हार्मर एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

जयदेव उनदकट ने दक्षिण अफ्रीका-ए का पहला विकेट चटकाया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज रीजा हैंड्रिक्स (10) को विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा के हाथों लपकवाया। दूसरे दिन की समाप्ति तक पहली पारी के आधार पर भारत-ए ने दक्षिण अफ्रीका-ए पर 562 रन की बढ़त बनाए हुए है।

इससे पहले, भारत-ए ने अपने पहले दिन के स्कोर तीन विकेट पर 281 रन से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन नाबाद लौटी रोहित शर्मा (119) और सुरेश रैना (135) की जोड़ी ने दिन की शुरुआत बहुत सधे कदमों के साथ की तथा पहले दिन की 11 रनों की साझेदारी को दूसरे दिन 106 रनों की साझेदारी तक पहुंचा दिया।

जेपी डुमिनी की गेंद पर टेंबा बावूमा के हाथों कैच रोहित शर्मा के कैच आउट होने के साथ ही यह साझेदारी टूटी। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अंबाती रायडू (10) और रिद्धिमान साहा (1) रैना का ज्यादा देर साथ नहीं दे सके।

रैना ने ईश्वर पांडे (35) के साथ सातवें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की और अपना शतक भी पूरा किया। वेन पर्नेल की गेंद पर रैना के बोल्ड होने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका-ए को भारतीय पारी के जल्द समाप्त होने की उम्मीद हो गई, लेकिन जयदेव उनदकट (नाबाद 31) और शाबाज नदीम (नाबाद 46) ने आखिरी विकेट के लिए नाबाद 82 रनों की साझेदारी करके उसकी उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया। अंतत: भारत-ए ने नौ विकेट पर 582 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी।

इससे पहले, मैच के पहले दिन भारत-ए के लिए चेतेश्वर पुजारा (137) और मुरली विजय (44) ने अहम पारियां खेलीं। दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में पर्नेल और डूमिनी ने तीन-तीन विकेट झटके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहित शर्मा, सुरेश रैना का शतक, भारत-ए, Centuries By Suresh Raina, Rohit Sharma, India A, South Africa A
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com