
टीम इंडिया से बाहर चल रहे ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस साल फरवरी के महीने में पब का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तब पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त की झड़प सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल और उनके दोस्त से हो गयी थी. इस घटना ने इतना ज्यादा तूल पकड़ा कि दोनों पक्षों ने ही एफआईआर दर्ज करायी थी. दरअसल सपना ने पृथ्वी से सेल्फी का अनुरोध किया था, जिसे इस बल्लेबाज ने मान लिया था. हालांकि, बाद में जब गिल के दोस्त ने एक और सेल्फी का अनुरोध किया, तो शॉ ने इनकार कर दिया था. बाद में आरोप लगाया गया कि इसके बाद गिल और उनके दोस्त ने शॉ का पीछा किया और जब शॉ वहां नहीं मिले, तो इन्होंने क्रिकेटर की कार के साथ तोड़फोड़ की. पृथ्वी के शिकायत करने पर सपना गिल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन फिर वह जमानत पर छूट गयी थीं.
अंबाती रायुडू के कारण BCCI अब इस बारे में बड़ा फैसला लेने को तैयार
New video of @PrithviShaw and Sapna Gill controversy#PrithviShaw #Sapnagill #Cricket #CricketTwitter # pic.twitter.com/hviaa6lViX
— Sportsliveresult (@Sportslive91091) June 29, 2023
जवाब में इस भोजपुरी अभिनेत्री ने शॉ के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करा दिया था. तभी से पिछले कुछ महीनों से इस मामले की जांच जारी थी, जबकि पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में खेल रहे थे. हालांकि, हाल ही में मुंबई पुलिस गिल ने शॉ के खिलाफ झूठा केस दर्ज कराया था, तो वहीं पृथ्वी के वकील ने अदालत से पब में हुए झगड़े की सीसी फुटेज हासिल करने की इजाजत मांगी थी.
फुटेज में सपना गिल सोफे पर बैठी हुई थी. जब झगड़ा शुरू हुआ और हालात खराब हो गए, तो गिल इसमें शामिल हो गयी. इसके बाद दोस्तों को पृथ्वी को नियंत्रित करते हुए देखा जा सकता है. पृथ्वी को झड़प के लिए तैयार होते देखा जा सकता है,लेकिन दोस्तों के बीच-बचाव के कारण झड़प अगले स्तर तक नहीं पहुंच सकी. दूसरी ओर, सपना गिल को पृथ्वी का पीछा करने के दौरान बेसबॉल बैट के साथ देखना जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने आगे जोर देते हुए कहा कि वे एयर ट्रैफिक कंट्रोल से मिली सीसीटी की समीक्षा कर चुके हैं. पुलिस ने कहा कि फुटेज में सोशल मीडिया स्टोर का पृथ्वी की कार की विंडस्क्रीन को तोड़ते हुए देखा जा सकता है.
--- ये भी पढ़ें ---
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं