नई दिल्ली:
बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने लोढा समिति के पत्रों का जवाब देते हुए कहा है कि भारतीय क्रिकेट की संचालन संस्था राज्य इकाइयों को अपने चुनाव कराने से नहीं रोक सकती।
बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के चुनाव निर्धारित तारीख पर नहीं हो पाए क्योंकि उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त पैनल ने पत्र भेजकर बीसीसीआई को संघों को सूचित करने के लिए कहा कि सभी राज्य इकाइयों के चुनाव रोक दिए जाएं। यह 18 जुलाई को उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद हुआ क्योंकि सुधारवादी कदमों को अगले छह महीने में लागू किया जाएगा।
ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार शिर्के ने लिखा, ''किसी भी कानून के तहत बीसीसीआई को अधिकार नहीं है कि वह किसी नियम के तहत अनिवार्य चुनाव प्रक्रिया को रोके। साथ ही लोढा समिति की सिफारिशें बीसीसीआई को अधिकृत नहीं करती कि वह उन नागरिकों के वैधानिक और मूलभूत अधिकारों में हस्तक्षेप करें जो ऐसे संघों के सदस्य हैं।''
समिति के करीबी एक सूत्र ने हालांकि कहा कि बीसीसीआई को कभी हस्तक्षेप करने को नहीं कहा गया। सूत्र ने कहा, ''हां, अजय शिर्के ने बीसीसीआई पदाधिकारियों को भेजे पत्र का जवाब दे दिया है। शिर्के ने अपने जवाब में कहा है कि बीसीसीआई संघों को चुनाव कराने से नहीं रोक सकता लेकिन किसी ने भी बीसीसीआई को संघों को चुनाव कराने से रोकने को नहीं कहा। हमने उन्हें सिर्फ इतना कहा है कि वे संघों को सूचित करें कि सभी चुनावों पर लगी रोक बरकरार है।''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के चुनाव निर्धारित तारीख पर नहीं हो पाए क्योंकि उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त पैनल ने पत्र भेजकर बीसीसीआई को संघों को सूचित करने के लिए कहा कि सभी राज्य इकाइयों के चुनाव रोक दिए जाएं। यह 18 जुलाई को उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद हुआ क्योंकि सुधारवादी कदमों को अगले छह महीने में लागू किया जाएगा।
ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार शिर्के ने लिखा, ''किसी भी कानून के तहत बीसीसीआई को अधिकार नहीं है कि वह किसी नियम के तहत अनिवार्य चुनाव प्रक्रिया को रोके। साथ ही लोढा समिति की सिफारिशें बीसीसीआई को अधिकृत नहीं करती कि वह उन नागरिकों के वैधानिक और मूलभूत अधिकारों में हस्तक्षेप करें जो ऐसे संघों के सदस्य हैं।''
समिति के करीबी एक सूत्र ने हालांकि कहा कि बीसीसीआई को कभी हस्तक्षेप करने को नहीं कहा गया। सूत्र ने कहा, ''हां, अजय शिर्के ने बीसीसीआई पदाधिकारियों को भेजे पत्र का जवाब दे दिया है। शिर्के ने अपने जवाब में कहा है कि बीसीसीआई संघों को चुनाव कराने से नहीं रोक सकता लेकिन किसी ने भी बीसीसीआई को संघों को चुनाव कराने से रोकने को नहीं कहा। हमने उन्हें सिर्फ इतना कहा है कि वे संघों को सूचित करें कि सभी चुनावों पर लगी रोक बरकरार है।''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बीसीसीआई सचिव, अजय शिर्के, लोढा समिति, Bcci Secretary, BCCI Secretary Ajay Shirke, Ajay Shirke, Lodha Panel