विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2012

सचिन के बिना भारतीय टीम की कल्पना आसान नहीं : कुंबले

नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर ने भले ही नवंबर में अपने करियर पर अहम फैसला लेने की बात की हो, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले का मानना है कि इस स्टार बल्लेबाज के बिना भारतीय टीम की कल्पना करना आसान नहीं है।

कुंबले से जब तेंदुलकर के इस फैसले के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, मैंने यह रिपोर्ट नहीं पढ़ी है, इसलिए मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता। लेकिन मैं इतना मानता हूं कि सचिन के बिना भारतीय टीम की कल्पना करना आसान नहीं है। वह पिछले 23 साल से लगातार खेल रहे हैं और टीम के आधारस्तंभ रहे हैं।

अपने जमाने के दिग्गज लेग स्पिनर ने अपनी अकादमी टेनविच का उद्घाटन करते हुए कहा, यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है कि मैंने सचिन जैसे बल्लेबाज के साथ ड्रेसिंग रूम में समय बिताया। संन्यास के बारे में वही सर्वश्रेष्ठ फैसला कर सकते हैं। यह व्यक्तिगत फैसला होता है। मैं इतना जरूर कहूंगा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए संन्यास का फैसला आसान नहीं होता है। मुझे यकीन है कि उनके लिए भी आसान नहीं होगा।

गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह संन्यास के बारे में सोच रहे हैं और आने वाले दिनों में अपने करियर के बारे में कोई अहम फैसला लेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनिल कुंबले, सचिन तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर का संन्यास, Anil Kumble, Sachin Tendulkar, Sachin Tendulkar Retirement