विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2015

बहानों का समय गया, टीम चुनौतियों के लिए तैयार : रोहित शर्मा

बहानों का समय गया, टीम चुनौतियों के लिए तैयार : रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (फाइल फोटो)
चेन्नई: मध्यक्रम के बल्लेबाजों रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि विदेशी धरती पर टेस्ट मैचों में भारत के लचर प्रदर्शन के बारे में बहाने बनाने का समय काफी पहले समाप्त हो चुका है और टीम अब चुनौतियों के लिए तैयार है।

रोहित ने कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम का परिवर्तन का दौर काफी पहले समाप्त हो चुका है और वह श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है।

उन्होंने कहा, जब हमने वेस्ट इंडीज दौरा समाप्त किया और 2013 में दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर गए, तो वह चुनौती थी। यदि मैं गलत नहीं हूं, तो उसके बाद हम इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया गए और हम जानते थे कि कई बड़े खिलाड़ियों के संन्यास लेने के कारण यह चुनौती बनने जा रहा है। रोहित ने कहा, जो भी हो हमने इन सीरीज, इन दो वर्षों में पूरा मुकाबला किया। हम जानते हैं कि अब हम चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। हम अब ऐसा कोई बहाना नहीं बना सकते कि हम अब भी सीख रहे हैं। हमें अब इस स्तर पर पर्याप्त अनुभव हो गया है।

रहाणे ने अपने साथी बल्लेबाज की बात पर सहमति जताई और कहा कि भारत की अगली चुनौती श्रीलंका में जीत दर्ज करनी होगी। उन्होंने कहा, जैसे रोहित ने कहा कि सभी ने लगभग 10 या इससे अधिक टेस्ट मैचों में खेल लिया है, इसलिए हमारे पास टेस्ट क्रिकेट खेलने का पर्याप्त अनुभव है और मेरा मानना है कि श्रीलंका सीरीज हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहित शर्मा, टीम इंडिया, भारत बनाम श्रीलंका, टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा, अजिंक्य रहाणे, Rohit Sharma, Team India, India Vs Sri Lanka, Ajinkya Rahane, IndOnSLTour