विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2016

इंग्‍लैंड V/S पाक तीसरा टेस्‍ट : दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी ढही, पाकिस्‍तान 141 रन से हारा

इंग्‍लैंड V/S पाक तीसरा टेस्‍ट : दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी ढही, पाकिस्‍तान 141 रन से हारा
इंग्‍लैंड के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में पाकिस्‍तान को दबाव में रखा (फाइल फोटो)
बर्मिंघम: पाकिस्‍तानी क्रिकेट का अनिश्‍चितता से भरा चेहरा रविवार को फिर उजागर हुआ और इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट की दूसरी पारी में बल्‍लेबाजों के कमजोर प्रदर्शन के कारण उसे हार का सामना करना पड़ा. मजे की बात यह है कि पहली पारी के आधार पर पाकिस्‍तान ने मेजबान इंग्‍लैंड पर 103 रन की बढ़त बनाई थी. मैच में अंतिम दिन पाकिस्‍तान को जीत हासिल करने के लिए 343 रन बनाने थे, लेकिन निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए पूरी टीम 70.5 ओवर में 201 रन पर ढेर हो गई. इस जीत के साथ इंग्‍लैंड ने चार टेस्‍ट की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.

मैच की पहली पारी में इंग्‍लैंड ने 297 रन बनाए थे जिसके जवाब में पाकिस्‍तान की पहली पारी 400 रन पर खत्‍म हुई थी. अपनी दूसरी पारी में मेजबान इंग्लिश टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट पर 445 रन (पारी घोषित) बनाए और मेहमान टीम को जीत के लिए 343 रन का लक्ष्‍य दिया. इंग्‍लैंड की दूसरी पारी में कप्‍तान एलिस्‍टेयर कुक सहित पांच बल्‍लेबाजों ने अर्धशतक जमाए थे.

जवाब में खेलते हुए पाकिस्‍तान टीम अच्‍छी बल्‍लेबाजी करती दिख रही थी और एक समय उसका स्‍कोर एक विकेट पर 79 रन था. इसी रन संख्‍या पर अजहर अली के आउट होते ही विकेट का पतझड़ शुरू हो गया. ओपनर सामी असलम (70) और अजहर अली (38) को छोड़कर किसी बल्‍लेबाज ने संघर्ष करने का माद्दा नहीं दिखाया और टीम नियमित अंतराल में विकेट गंवाती रही. इंग्‍लैंड के लिए एंडरसन,  ब्रॉड,  वॉक्‍स और फिन ने दो-दो विकेट हासिल किए.

संक्षिप्‍त स्‍कोर: इंग्‍लैंड पहली पारी- 297 रन, पाकिस्‍तान पहली पारी-400 रन, इंग्‍लैंड दूसरी पारी- 6 विकेट पर 445 रन (पारी घोषित), पाकिस्‍तान दूसरी पारी-201रन .


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
इंग्‍लैंड V/S पाक तीसरा टेस्‍ट : दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी ढही, पाकिस्‍तान 141 रन से हारा
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com