ब्रिस्बेन टेस्ट में ज़रूरत से ज्यादा आक्रामकता दिखाना ईशांत शर्मा को भारी पड़ा है। मैच रेफ़री ने ईशांत को आईसीसी के नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया है। अनुच्छेद 2.1.4 के मुताबिक उन्हें लेवल-1 का दोषी पाया गया है।
ईशांत ने ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में स्टीवन स्मिथ को आउट करने के बाद अपशब्द कहे थे, जिसकी वजह से उनकी मैच फ़ीस की 15 फ़ीसदी रकम जुर्माने के तौर पर काट ली गई है।
ईशांत ने अपनी ग़लती मानते हुए इस सज़ा को स्वीकार भी कर लिया है।
वहीं, दूसरी तरफ़ स्लो ओवर रेट के कारण पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर जुर्माना लगाया गया है। सारे खिलाड़ियों की 30 फ़ीसदी मैच फ़ीस काट ली गई है, जबकि कप्तान स्टीवन स्मिथ की 60 फ़ीसदी मैच फ़ीस जुर्माने में जाएगी।
अगर स्मिथ के कप्तान रहते अगले 12 महीने में एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम स्लो ओवर रेट की दोषी पाई गई तो स्मिथ पर एक टेस्ट का बैन लग जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं