विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2015

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने क्रिकेट से संन्यास लिया

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने क्रिकेट से संन्यास लिया
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें उनके 20 साल के क्रिकेट करियर के लिए बधाई दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि उन्हें ब्रेट ली पर गर्व है।

ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश टूर्नामेंट में खेल रहे ब्रेट ली अगले गुरुवार को सिडनी सिक्सर्स की ओर से अपना आखिरी क्रिकेट मैच खेलेंगे।

ब्रेट ली के नाम 76 टेस्ट में 310 और 221 वनडे में 380 विकेट हैं। 117 टी20 मैचों में ब्रेट ली के नाम 105 विकेट हैं। शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा और डेनिस लिली के साथ ली ऑस्ट्रेलिया के उन चार गेंदबाज़ों में शामिल हैं, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट हैं। ली दो साल पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया, ब्रेट ली, ब्रेट ली लेंगे संन्यास, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट, Australia, Brett Lee, Brett Lee Retirement, Australia Cricket