विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2016

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, फिक्सिंग मामले में केर्न्‍स को माफ नहीं करूंगा

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, फिक्सिंग मामले में केर्न्‍स को माफ नहीं करूंगा
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम की फाइल फोटो
वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने कहा है कि वह मैच फिक्सिंग मामले को लेकर अपने पूर्व साथी क्रिकेटर क्रिस केर्न्‍स को कभी माफ नहीं करेंगे. केर्न्‍स के मामले में मैकुलम अभियोजन पक्ष के गवाह थे. लंदन की एक अदालत ने हालांकि पिछले साल केर्न्‍स को सभी आरोपों से बरी कर दिया.

इस साल खेल को अलविदा कह चुके मैकुलम ने कहा केर्न्‍स के इस दावे के बाद कि उसने 2008 में मैच फिक्सिंग के लिये उनसे संपर्क किया था, उन्हें लगा कि गवाही देना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है. उन्होंने रेडियो न्यूजीलैंड से कहा, 'लेकिन मुझे महसूस हुआ कि मैं कटघरे में खड़ा हूं. मेरे लिए यह बहुत कठिन हो गया था. मैं आसानी से माफ कर देता हूं और कभी मन में कोई बात नहीं रखता. मैं नहीं चाहता था कि केर्न्‍स को जेल हो और मुझे खुशी है कि ऐसा हुआ भी नहीं.' उन्होंने कहा, 'मैं हालांकि उसके बर्ताव के लिये उसे कभी माफ नहीं करूंगा . मैं अब उससे कोई मतलब नहीं रखना चाहता.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यूजीलैंड, ब्रेंडन मैकुलम, मैच फिक्सिंग, क्रिकेट, क्रिस केर्न्‍स, New Zealand, Brendon McCullum, Match Fixing, Chris Cairns
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com