विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2015

ब्रैंडन मैक्कलम को न्यूजीलैंड क्रिकेट के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया

ब्रैंडन मैक्कलम को न्यूजीलैंड क्रिकेट के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया
नई दिल्ली:

वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड के लिए शानदार कप्तानी करने वाले ब्रैंडन मैक्कलम को न्यूज़ीलैंड क्रिकेट का सर्वोच्च सम्मान सर रिचर्ड हैडली मेडल से नवाज़ा गया है।

पिछले 1 साल के बेहतरीन कीवी क्रिकेटर को यह सम्मान मिलता है। 33 साल के मैक्कलम ने कुछ ही दिन पहले खत्म हए वर्ल्डकप में अपनी टीम की शानदार कप्तानी की थी और टीम उप-विजेता बनी थी।

इतना ही नहीं उन्होंने टेस्ट मैचों में भी पिछले साल 1000 से ज़्यादा रन बनाए हैं। केन विलियम्सन के लिए भी दिन बेहद खास रहा। उन्हें न्यूज़ीलैंड का सर्वश्रेष्ठ टी20, वनडे और टेस्ट बल्लेबाज़ चुना गया, जबकि ट्रेट बोल्ट को बेस्ट बॉलर चुना गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रैंडन मैक्कलम, न्यूजीलैंड क्रिकेट सम्मान, Brendon Mccullum
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com