विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2015

कीवी कप्तान मैकुलम ने कहा, वर्ल्ड कप जीत नहीं सके लेकिन गर्व से हमारा सिर ऊंचा है

कीवी कप्तान मैकुलम ने कहा, वर्ल्ड कप जीत नहीं सके लेकिन गर्व से हमारा सिर ऊंचा है
मेलबर्न:

मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर रविवार को हुए आईसीसी विश्व कप-2015 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने रविवार को कहा कि उन्हें खिताब न जीत पाने का कोई मलाल नहीं है, क्योंकि टूर्नामेंट में हमने जैसे प्रदर्शन किया उससे हम सर ऊंचा करके यहां से जा रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने एमसीजी पर हुए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 101 गेंद बाकी रहते सात विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया। न्यूजीलैंड से मिले 184 रनों के मामूली लक्ष्य के जवाब में आस्ट्रेलिया ने करियर का आखिरी वनडे खेल रहे कप्तान माइकल क्लार्क (74), डेविड वार्नर (45) और स्टीवन स्मिथ (नाबाद 56) की बदौलत 33.1 ओवरों में 186 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

मैच के बाद मैकुलम ने कहा, 'यह टूर्नामेंट हमारे लिए शानदार रहा और हमने कुछ नायाब क्रिकेट खेला। फाइनल में हमारा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया जैसी धुरंधर टीम से था और ऑस्ट्रेलिया अपना स्टैंडर्ड बनाए रखने में सफल रहा। क्लार्क ने शानदार पारी के साथ एकदिवसीय क्रिकेट से विदा ली और वे जीत के हकदार थे।'

न्यूजीलैंड विश्व कप के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45 ओवरों में 183 रनों पर ढेर हो गई। ग्रांट इलियट (83) उनके सर्वोच्च स्कोरर रहे।

मैकुलम ने कहा, 'तीन विकेट पर 150 रन बनाकर एक समय हम अच्छी स्थिति में थे और 180 के आस-पास स्कोर करने के बावजूद हमें उम्मीद थी कि हम वापसी करने में कामयाब होंगे। एक क्रिकेट खिलाड़ी से आप यही उम्मीद कर सकते हैं।'

मैकुलम ने इस विश्व कप को अपने जीवन का सबसे अहम क्षण बताया और कहा, 'हमने खुले दिल, दिमाग से यह टूर्नामेंट खेला। और हमें टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन पर गर्व है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वर्ल्ड कप फाइनल, ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, आईसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट 2015, बैंडन मैकुलम, World Cup Final, ICCWC2015, Australia Vs New Zealand, Brendon McCullum
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com