विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2015

वेस्टइंडीज की वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं ड्वेन ब्रावो और कीरॉन पोलार्ड

वेस्टइंडीज की वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं ड्वेन ब्रावो और कीरॉन पोलार्ड
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

अगले महीने होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम का चयन हो गया है। पूर्व कप्तान ड्वेन ब्रावो और ऑलराउंडर कीरॉन पोलार्ड को टीम में शामिल नहीं किया गया है। 15 सदस्यों की टीम का चयन हुआ और इसमें इन दोनों स्टार खिलाड़ियों का नाम नहीं है।

माना जा रहा है कि भारतीय दौरे को बीच में छोड़कर जाने की सजा इन दोनों खिलाड़ियों को दी गई है। जब वेस्टइंडीज की टीम भारतीय दौरे पर थी तब पैसे को लेकर खिलाड़ियो और बोर्ड के बीच में तनातनी हो गई और इसी वजह से टीम दौरे को बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गई।

इस घटना के लिए ड्वैन ब्रावो और कीरॉन पोलार्ड को जिम्मेदार बताया गया और वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल न करके माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने इन खिलाड़ियों को सजा दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेस्टइंडीज टीम, वर्ल्डकप 2015, ड्वेन ब्रावो, कीरॉन पोलार्ड, Dwayne Bravo, Kieron Pollard, West Indies World Cup
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com