डॉन ब्रेडमैन की क्षमता पर रोडनी हॉग ने उठाया सवाल, कहा-मौजूदा दौर में 'वे' भी इतने सफल नहीं हो पाते

डॉन ब्रेडमैन की क्षमता पर रोडनी हॉग ने उठाया सवाल, कहा-मौजूदा दौर में  'वे' भी इतने सफल नहीं हो पाते

डॉन ब्रेडमैन ने महज 52 टेस्‍ट में 29 शतक बनाए (फाइल फोटो)

खास बातें

  • बोले, मुझे नहीं लगता ब्रेडमैन आज 99.94 के औसत से रन नहीं पाते
  • 1920 से 1950 के बीच बैटिंग करना आज से ज्‍यादा आसान था
  • ऑस्‍ट्रेलिया टीम में तेज गेंदबाज की हैसियत से खेल चुके हैं रोडनी हॉग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रोडनी हॉग ने यह कहकर एक नए विवाद को जन्‍म दे दिया है कि क्रिकेट के मौजूदा दौर में दुनिया के महानततम बल्‍लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन भी उनने कामयाब नहीं होते जितने कि वे अपने करियर में रहे थे. हॉग ने कहा, मुझे नहीं लगता कि ब्रैडमेन आज के समय में 99.94 के औसत से रन नहीं बना सकते थे. हॉग ने ‘सेन रेडियो’से कहा,‘आंकड़े यही कहते हैं कि 1920 से 1950 के बीच बल्लेबाजी करना आज की तुलना में आसान था. मुझे नहीं लगता कि ब्रैडमेन आज के दौर में 99 की औसत से रन बना सकते थे.’ सत्तर और 80 के दशक में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्‍व कर चुके हॉग ने कहा,‘मुझे नहीं लगता कि सर डोनाल्ड ब्रैडमेन का औसत 99 .94 होता. ’

गौरतलब है कि 27 अगस्‍त 1908 को ऑस्‍ट्रेलिया के न्‍यू साउथ वेल्‍स प्रांत में जन्‍मे सर डॉन ब्रेडमैन के बल्‍लेबाजी कौशल का लोहा अब तक पूरी दुनिया मानती है. उन्‍हें क्रिकेट का संपूर्ण बल्‍लेबाज का दर्जा हासिल था. सर डॉन ने 52 टेस्‍ट मैचों में 99.94 के औसत से 6996 रन बनाए, जिसमें 29 शतक और 13 अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान 334 उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा. मजे की बात यह है कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी डॉन ब्रेडमैन का औसत 90 के ऊपर ही रहा. 234 प्रथम श्रेणी मैचों में दाएं हाथ के इस बल्‍लेबाज ने 95.14 के औसत से 28067 रन बनाए, इसमें 452* उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा. प्रथम श्रेणी मैचों में लगाए गए 117 शतक ब्रेडमैन की महानता की कहानी खुद बयां करते हैं. 25 फरवरी 2001 को इस महान बल्‍लेबाज का निधन हुआ.

38 टेस्‍ट और 71 वनडे खेले हैं रोडनी हॉग
अब बात सर डॉन ब्रेडमैन की क्षमता पर सवाल उठाने वाले रोडनी हॉग की. हॉग आक्रामक मिजाज वाले तेज गेंदबाज थे. 1951 में जन्‍मे हॉग ने 38 टेस्‍ट और 71 वनडे में ऑस्‍ट्रेलिया का प्रतिनिधित्‍व किया. टेस्‍ट में 28.47 के औसत से 123 और वनडे में 28.44 के औसत से 85 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं. हॉग ने 3 मार्च 1985 को भारत के खिलाफ मेलबर्न में अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच (वनडे) खेला था.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com