Brad Haddin On Future Glenn McGrath Or Wasim Akram: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने जसप्रीत बुमराह को लेकर भविष्यवाणी की है. ब्रैड हैडिन का मानना है कि जसप्रीत बुमराह (asprit Bumrah) जब अपना करियर खत्म करेंगे तो वो भी उसी श्रेणी में शामिल होंगे जो इस समय वसीम अकरम (Wasim Akram) और ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) हैं. 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ने शानदार गेंदबाजी करने वाले बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया था. ऐसे में हैडिन ने बुमराह को लेकर कहा, "जब तक बुमराह अपना करियर समाप्त करेंगे, तब तक हम उनके बारे में मैकग्राथ और वसीम अकरम के साथ ही बात करेंगे. वह सीरीज़ में बहुत प्रभावशाली रहे."
ब्रैड हैडिन ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "मैं उन्हें उस लीग में शीर्ष पर नहीं रखूंगा, उन्हें अभी लंबा रास्ता तय करना है. उन्होंने 200 टेस्ट विकेट लिए हैं. हमें उम्मीद है कि हम उन्हें उस महान लिस्ट में कभी न कभी देखेंगे.. अगर वह इसी तरह आगे बढ़ते रहे, तो उनका नाम उस चर्चाओं में आने लगेगा."
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और 32 विकेट लेने में सफल रहे. बुमराह ने इस सीरीज में ऐसी गेंदबाजी की जिसने हर किसी को चौंका कर रख दिया. ब्रैड हैडिन ही नहीं बल्कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने भी बुमराह को विश्व क्रिकेट का सबसे महान गेंदबाज करार दिया है. क्वलार्क ने बुमराह को लेकर कहा कि, "वह तीनों फॉर्मेट के सबसे महान गेंदबाज हैं."
क्लार्क ने ईएसपीएन के कार्यक्रम अराउंड द विकेट में कहा, "सीरीज समाप्त होने के बाद जब मैं बुमराह के प्रदर्शन के बारे में सोच रहा था तो मुझे वास्तव में लगता है कि वह तीनों प्रारूपों में अब तक के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं." उन्होंने कहा, "मैं कई महान तेज गेंदबाजों को जानता हूं, कर्टली एम्ब्रोस, ग्लेन मैकग्रा को टी-20 क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला, इसलिए मैं उन लोगों के बारे में बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन किसी भी ऐसे व्यक्ति के संबंध में जिसने तीनों प्रारूप खेले हैं, मुझे लगता है कि वह अब तक के सर्वश्रेष्ठ हैं, किसी भी परिस्थिति, किसी भी प्रारूप में, यह लड़का अद्भुत है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं