गेंदबाजी को लेकर अपनी चिंता को जाहिर करते हुए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को कहा कि उन्हें डैथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की जरूरत है और उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि गेंदबाजों की मदद के लिए बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाएंगे।
भारत अपने अभियान की शुरुआत शुक्रवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।
धोनी ने कहा, 'बल्लेबाजी की बजाय गेंदबाजी चिंता का विषय है। अच्छी शुरुआत जरूरी है क्योंकि इससे हमें 10-15 रन अधिक बनाने में मदद मिलेगी। हमारा लक्ष्य डैथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का होगा।'
उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाजों ने अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं, लेकिन आईपीएल का अनुभव उनके काम आएगा।
धोनी ने कहा, 'मैं मानता हूं कि उन्होंने ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं, लेकिन आईपीएल का अनुभव उनके काम आएगा। मैं चाहूंगा कि गेंदबाज नई गेंद से एक या दो विकेट लें जिससे उनका काम आसान हो जाएगा।'
युवराज सिंह और सुरेश रैना के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए उन्होंने अजिंक्य रहाणे को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया।
उन्होंने कहा, 'कुल मिलाकर हमने दो अभ्यास मैचों से काफी कुछ हासिल किया है। युवी और रैना ने गेंदबाजी से योगदान दिया।' रहाणे से पारी की शुरुआत कराने के बारे में उन्होंने कहा, 'इस पर विचार किया जा रहा है। आप इंतजार करिए।
धोनी ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान को टीम में कुछ अच्छे हरफनमौला होने का फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा, 'हरफनमौलाओं के साथ खेलने से टीम मजबूत होती है। यदि आपके पास ऐसे हरफनमौला हैं तो आप पांच से अधिक गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजी में उसी ताकत को लेकर उतर सकते हैं।'
उन्होंने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल और स्पिनर सईद अजमल की खास तौर पर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'उमर गुल शानदार गेंदबाज है। मुझे याद है कि 2007 टी-20 विश्व कप के दौरान उसे 11वें या 12वें ओवर में गेंद दी जाती थी और वह अंत तक गेंदबाजी करता था।'
उन्होंने अजमल के बारे में कहा, 'अजमल के खिलाफ आप कभी खुलकर नहीं खेल सकते। वह स्लाग ओवरों में बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकता है। वे उसे पहले छह ओवर में से एक देते हैं और फिर बीच में दो ओवर। सभी टीमों को उसे खेलने में दिक्कत आती है।'
भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि एशिया कप में शाहिद अफरीदी की पारी का कल के मैच पर कोई असर नहीं होगा।
उन्होंने इस बारे में पूछने पर सपाट जवाब दिया, 'नहीं'।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं