विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2017

टी-20 के लोकप्रिय होने के बाद, क्रिकेट का स्तर गिरा है : हरभजन सिंह

टी-20 के लोकप्रिय होने के बाद, क्रिकेट का स्तर गिरा है : हरभजन सिंह
हरभजन ने कहा कि विराट कोहली बेहद गंभीर क्रिकेटर हैं
पुणे: दिग्गज आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को गंभीर क्रिकेटर करार देते हुए कहा कि जिम्मेदारियों से उनके खेल में निखार आया है. हरभजन ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि विराट बेहद गंभीर क्रिकेटर हैं, उन्हें जिम्मेदारियां लेना पसंद है और वह टीम के अन्य खिलाड़ियों से भी यही उम्मीद करते हैं. इससे वास्तव में टीम को फायदा मिलता है और टीम उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करती है.

सचिन तेंदुलकर और कोहली के बीच तुलना के बारे में हरभजन ने कहा कि वे दोनों अलग युगों में खेले हैं और उन्होंने अलग तरह के गेंदबाजों का सामना किया है इसलिए तुलना अनुचित होगी. उन्होंने कहा, ‘तब भी मैं सचिन तेंदुलकर को कोहली से ऊपर रखुंगा क्योंकि उन्होंने जिन गेंदबाजों का सामना किया वे आज की तुलना में बेहतर थे.’

हरभजन ने कहा कि कुल मिलाकर पिछले कुछ वर्षों में  टी-20 के लोकप्रिय होने के बाद, क्रिकेट का स्तर गिरा है. टी-20 मैच में टीम दस ओवरों में चार पांच विकेट ले लेती है और वनडे मैच में भी यही उम्मीद करती है. इंग्लैंड की पिचों पर दो विकेट लेने के लिये आपको 30-35 ओवर तक इंतजार करना पड़ सकता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com