विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2023

IND vs AUS: भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने ऑस्ट्रेलिया को दी 'वॉर्निंग, दिल्ली में 'अनिल कुंबले' प्रभाव से बचना होगा

Border-Gavaskar Trophy दिल्ली टेस्ट मैच (IND vs AUS Delhi Test) को लेकर भारतीय पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ( Ajay Jadeja) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को वॉर्निंग दी है.

IND vs AUS: भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने ऑस्ट्रेलिया को दी 'वॉर्निंग, दिल्ली में 'अनिल कुंबले' प्रभाव से बचना  होगा
जडेजा की ऑस्ट्रेलिया को वॉर्निंग

दिल्ली टेस्ट मैच (IND vs AUS Delhi Test) को लेकर भारतीय पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ( Ajay Jadeja) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को वॉर्निंग दी है. क्रिकबज के साथ बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, 'दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच होना है. वहां पर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को स्पिनरों से खतरना होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम को अनिल कुंबले (Anil Kumble) प्रभाव से बचकर रहना होगा'. अपनी बात रखते हुए जडेजा ने कहा कि, 'दिल्ली में बहुत कम उछाल की उम्मीद की जा सकती है, अगर वे कुछ घास डालते हैं तो विकेट बल्लेबाजी के लिए भी अच्छी हो सकती है. अनिल कुंबले ने यहां दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ अपने 10 विकेट लिए थे, यहां स्पिनर्स को जरूर मदद मिलेगी. पिच आटे की तरह होती है, तैयारी इसे आकार देती है.'

बता दें कि 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए यादगार टेस्ट मैच में भारत के कुंबले ने 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था. वो टेस्ट मैच की एक पारी में पूरे 10 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने थे. वैसे, टेस्ट की एक पारी में पूरे 10 विकेट अबतक तीन गेंदबाजों ने लिए हैं. सबसे पहले जिम लेकर  ने यह कारनामा किया था, फिर कुंबले ने यह अनोखा कमाल करके विश्व क्रिकेट को हैरान किया था. वहीं, कीवी टीम के एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ मैच में 10 विकेट लेकर इतिहास को दोहरा दिया था. 

वहीं, दिल्ली टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत चार मैचों की सीरीज में अभी 1-0 से आगे चल रहा है. उसने नागपुर में पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में पारी के अंतर से जीत दर्ज करने वाली टीम में एक बदलाव करके सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को अंतिम एकादश में शामिल किया है.

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. उसने मैट रेनशा की जगह ट्रेविस हेड और स्कॉट बोलैंड की जगह मैथ्यू कुहनमैन को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका दिया है.

--- ये भी पढ़ें ---

* "Shikhar Dhawan ने तोड़ी चुप्पी, ODI World Cup के लिए Team India में वापसी कर पाएंगे या नहीं, खुलकर बोले
* W, W, W, W, W, 20 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज ने 150kmph की रफ्तार से गेंदबाजी कर PSL में काटा गदर, फैन्स बोले- 'अगला शोएब अख्तर', देखें Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: