विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2016

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में एंजेलो मैथ्‍यूज के हेलमेट पर लगा बाउंसर, देर तक सिर पकड़े रहे

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में एंजेलो मैथ्‍यूज के हेलमेट पर लगा बाउंसर, देर तक सिर पकड़े रहे
एंजेलो मैथ्‍यूज (फाइल फोटो)
दाम्बुला.: श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज बुधवार को उस समय बुरी तरह सिहर गए जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे मैच के दौरान एक बाउंसर उनके हेलमेट पर लगा और खोपड़ी के पीछे के हिस्से की रक्षा के लिये बनाई गई रक्षात्मक पट्टी टूट गई.

कुछ मिनटों के लिये खेल रोकना पड़ा जब मैथ्यूज को तेज गेंदबाज स्‍कॉट बोलैंड की गेंद लगी। इससे 2014 में आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिल ह्यूज की मौत की यादें ताजा हो गईं. मैथ्यूज गेंद लगने के बाद काफी देर पर अपना सिर रगड़ते रहे और उन्हें श्रीलंकाई फिजियो पाल क्लारेनार ने संभाला. अंपायरों ने ड्रिंक्स ब्रेक जल्दी लेने का ऐलान किया लेकिन इसके बाद मैथ्यूजहालांकि मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर लौटे.

गौरतलब है कि जॉन हेस्टिंग्स (6/45) की घातक गेंदबाजी के बाद जॉर्ज बेली (नाबाद 90 ) और एरॉन फिंच (55) की तूफानी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इस वनडे में श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्‍ट्रेलिया Vs श्रीलंका, चौथा वनडे, एंजेलो मैथ्‍यूज, बाउंसर, हेलमेट, स्‍कॉट बोलैंड, Australia Vs Sri Lanka, Fourth ODI, Angelo Mathews, Bouncer, Helmet, Scott Boland
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com