विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2017

पाकिस्‍तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज न होने पर बिशन सिंह बेदी बोले, 'देशभक्ति की परिभाषा संकुचित नहीं करनी चाहिए'

भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने भारत और पाकिस्‍तान की क्रिकेट टीमों के बीच पिछले कुछ वर्षों से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो पाने पर निराशा जताई है.

पाकिस्‍तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज न होने पर बिशन सिंह बेदी बोले, 'देशभक्ति की परिभाषा संकुचित नहीं करनी चाहिए'
बिशन सिंह बेदी को देश के सर्वकालीन सर्वश्रेष्‍ठ लेग स्पिनरों में शुमार किया जाता है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने भारत और पाकिस्‍तान की क्रिकेट टीमों के बीच पिछले कुछ वर्षों से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो पाने पर निराशा जताई है. बेदी का मानना है कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों का राजनीतिकरण करके किसी को ‘देशभक्ति की परिभाषा संकुचित नहीं ’ करनी चाहिए. गौरतलब है कि भारत सरकार ने 2012 में भारत में हुई लघु सीरीज के बाद से भारत-पाक द्विपक्षीय क्रिकेट को मंजूरी नहीं दी है.इसके बाद से दोनों देशों का सामना सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंटों में हुआ है.बेदी ने यहां डीडीसीए के सालाना सम्मेलन से इतर बातचीत के दौरान कहा,‘क्रिकेट का राजनीतिकरण क्यों. क्या क्रिकेट नहीं खेलकर आतंकवाद का सफाया हो गया. क्रिकेट एक-दूसरे के करीब आने का जरिया है.’यह पूछने पर कि क्या मौजूदा परिदृश्य में देशभक्ति के मायने पाकिस्तान विरोधी होना ही हो गया है, बेदी ने कहा,‘यह सही नहीं है. यदि मैं पाकिस्तान के साथ क्रिकेट श्रृंखला की मांग कर रहा हूं तो मैं कोई भारत विरोधी बात नहीं कर रहा . देशभक्ति की परिभाषा इतनी संकुचित नहीं की जानी चाहिये.’ बीसीसीआई के धुर विरोधी रहे बेदी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड से नियंत्रण शब्द हटा देना चाहिये क्योंकि यह तानाशाही का सूचक है.

वीडियो: संन्‍यास ले चुके आशीष नेहरा से खास बातचीत

बेदी ने कहा,‘भारतीय टीम जर्सी पर भारत का लोगो (तिरंगा) पहनती है, बीसीसीआई का लोगो नहीं. मेरी सोच एकदम स्पष्ट है. खिलाड़ी बीसीसीआई के लिए नहीं बल्कि भारत के लिये खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह है. इंग्लैंड का अपना है. पाकिस्तान और बांग्लादेश भी अपना राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह पहनते हैं.’ उन्होंने कहा,‘इसलिये नाम भारतीय क्रिकेट बोर्ड या क्रिकेट बोर्ड होना चाहिये.’बेदी ने श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज जैसी सीरीजों के औचित्य पर भी सवाल उठाया . उन्होंने कहा,‘इस सीरीज से हमें क्या हासिल हो रहा है. हम बार-बार बस उनके खिलाफ खेल रहे हैं .उन्हें उनकी धरती पर हराने के बाद फिर यहां खेल रहे हैं. इसमें कोई मुकाबला ही नहीं है. कोई मायने नहीं हैं.’उन्होंने कहा,‘यह सीरीज नहीं होती तो खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेलते. दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अभ्यास शिविर भी लग सकता था जिसके बारे में विराट कोहली बात कर रहा था.’ (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com