विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2016

36 साल के हुए केविन पीटरसन, वीरेंद्र सहवाग ने अनूठे अंदाज में दी बधाई...

36 साल के हुए केविन पीटरसन, वीरेंद्र सहवाग ने अनूठे अंदाज में दी बधाई...
केविन पीटरसन को आईपीएल 2016 में चोट के चलते बाहर होना पड़ा था (फाइल फोटो)
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन को उनके 36वें जन्मदिन पर बधाई खास अंदाज में दी। सहवाग ने जब से कमेंट्री करना शुरू किया है तब से ज़्यादा खुलकर अपने साथी खिलाड़ियों के बारे में बात करने लगे हैं।

सहवाग ने अपने ट्विटर पेज पर पीटरसन को हैप्पी बर्थ डे कहा। इतना ही नहीं वीरू ने एक तस्वीर भी ट्वीट की, जिसमें वह महेला जयवर्धने, पीटरसन और रॉस टेलर के साथ दिखाई दे रहे हैं।

सहवाग ने तस्वीर के साथ बेहद दिलचस्प बात लिखी। वीरू ने लिखा कि पीटरसन जब आईपीएल में दिल्ली के लिए खेलते थे तब उन्हें लगता था कि केपी गेंद को CP यानी कनॉट प्लेस पहुंचा देंगे।'
 
पीटरसन ने भी देर नहीं लगाई और सहवाग को शुक्रिया कहा... 27 जून 1980 को जन्में पीटरसन ने 2004 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया। दक्षिण अफ़्रीका में जन्मे पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट में 47.28 के औसत से 8181 रन बनाए हैं। पीटरसन के नाम टेस्ट में 23 शतक हैं, वहीं 136 वनडे में केपी ने 9 शतकों की मदद से 4440 रन बनाए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केविन पीटरसन, वीरेंद्र सहवाग, दिल्ली डेयरडेविल्स, सहवाग, पीटरसन, केविन पीटरसन का बर्थडे, Kevin Pietersen, Delhi Daredevils, Sehwag, Pietersen, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com