विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2015

कई सवालों का एक जवाब बन सकते हैं स्टुअर्ट बिन्नी

कई सवालों का एक जवाब बन सकते हैं स्टुअर्ट बिन्नी
नई दिल्ली:

मेलबर्न और ब्रिसबेन में हार ने टीम इंडिया के फ़ैंस को मायूस कर दिया है। मैलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और ब्रिसबेन के गाबा के मैच के नतीजों के बाद कई फ़ैन्स तो अभी से ही टीम के वर्ल्ड कप के नतीजों को लेकर सवाल उठाने लगे हैं, लेकिन इन मैचों को टीम की वर्ल्ड कप की तैयारी का हिस्सा मानें तो कुछ ऐसा भी है जो टीम से उम्मीदें जगाता है।

ब्रिसबेन में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे मैच में स्टुअर्ट बिन्नी की पारी को फ़ैन्स शायद इसलिए लंबे समय तक याद नहीं रखा, क्योंकि इस मैच में टीम इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। लेकिन बिन्नी और उनके समर्थक इसे इसलिए याद करेंगे कि वो मैच में टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी साबित हुए।

कोच डंकन फ्लेचर इस बात पर ज़ोर देते रहे हैं कि इन हालात में टीम को एक ऐसे बैटिंग ऑल राउंडर की ज़रूरत है जो मध्यम तेज़ गेंदबाज़ी भी कर सके। उनके मुताबिक ऐसा खिलाड़ी टीम की बैटिंग तो मज़बूत करेगा ही और साथ ही एक्सट्रा गेंदबाज़ बनकर टीम की ताक़त भी बढ़ा सकता है।

ब्रिसबेन में बिन्नी इन दोनों ही रोल में खरे उतरे हैं। यह इकलौता मैच उनकी काबिलियत का सबूत नहीं माना जा सकता ना ही उन्हें टीम की ज़रूरतों का सटीक जवाब माना जा सकता है, लेकिन ब्रिसबेन में स्टुअर्ट बिन्नी ने सबसे ज़्यादा 44 रन बनाए और टीम इंडिया की ओर से इकलौता विकेट भी उन्हें ही मिला।

पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मदनलाल और सुनील जोशी जैसे जानकार कहते रहे हैं कि यह टीम के कप्तान पर निर्भर करता है कि वो बिन्नी की इस्तेमाल कैसे करते हैं। कप्तान धोनी ने उन्हें सातवें नंबर पर आज़माया तो उन्होंने टीम को मायूस नहीं किया और गेंदबाज़ी के दौरान भी उन्होंने अपनी अहमियत साबित की.

कप्तान एमएस धोनी कहते हैं, 'हमें देखना होगा कि हम उनका बेहतरीन इस्तेमाल कैसे करते हैं. वो ऐसे गेंदबाज़ जरूर हैं जो स्विंग करा सकते हैं। टूर्नामेंट के अगले मैचों से ये साफ़ हो जाएगा कि वो नए गेंद का इस्तेमाल कैसे करते हैं और इससे हमें एक अच्छा विकल्प मिल जाएगा।'

वर्ल्ड कप में कामयाबी के लिए टीम इंडिया को एक उम्दा ऑलराउंडर की ज़रूरत है, जो टीम इंडिया की मल्टि टास्किंग के लिए हर रोल में फ़िट बैठ जाए। शायद बिन्नी ऐसे खिलाड़ी बनकर उभर सकते हैं। टीम की हार के बावजूद बिन्नी का प्रदर्शन कप्तान धोनी और टीम मैनेजमेंट के लिए राहत की बात हो सकती है क्योंकि टीम के पास आगे की प्लानिंग के लिए एक बेहतर विकल्प मिलता जा रहा है। ज़ाहिर है बिन्नी आगे भी ऐसे ही मौक़ों की तलाश में रहेंगे और टीम और फैन्स उनसे लगातार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते रहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेलबर्न, ब्रिसबेन, टीम इंडिया, वर्ल्ड कप, स्टुअर्ट बिन्नी, Melbourne, Team India, World Cup, Strut Binny, Brisbane, ICCWC2015
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com