विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2013

भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों से पाक क्रिकेट में सुधार होगा : आसिफ

भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों से पाक क्रिकेट में सुधार होगा : आसिफ
मोहम्मद आसिफ का फाइल फोटो
कराची: विवादों में घिरे तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने कहा कि पीसीबी के लिए भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध बनाना काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे मिलने वाले राजस्व से पाकिस्तान क्रिकेट में सुधार करने में मदद मिलेगी।

आसिफ ने कहा, भारत आईसीसी द्वारा हासिल किए जाने राजस्व का 70 प्रतिशत देता है और एक बार हम भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध शुरू कर लेंगे, पाकिस्तान क्रिकेट में सब कुछ सुधर जाएगा। पैसा भी आएगा और यही अहम है।

उन्होंने हालांकि इस बात का खुलासा करने से इनकार कर दिया कि वह 2010 में स्पॉट फिक्सिंग रैकेट में कैसे शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि जब वह आगामी हफ्ते में आईसीसी..पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भ्रष्टाचारा रोधी अधिकारियों से मिलेंगे तो उन्हें इसके बारे में बताएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहम्मद आसिफ, पाकिस्तान, भारत, Mohd Asif, India, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com