विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2016

टीम इंडिया को बड़ा झटका, मोहम्मद शमी बिना मैच खेले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर

टीम इंडिया को बड़ा झटका, मोहम्मद शमी बिना मैच खेले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर
मोहम्मद शमी को प्रैक्टिस के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई (फोटो : BCCI)
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे के दूसरे अभ्यास मैच से पहले जोरदार झटका लगा। दरअसल टीम के मुख्य पेसर माने जा रहे मोहम्मद शमी दौरे से बाहर हो गए हैं। खास बात यह कि वे इस दौरे पर इंटरनेशनल तो क्या अभ्यास मैच भी नहीं खेल पाए। इस प्रकार उनके लिए यह दौरा शुरू होने से पहले ही ख़त्म हो गया।

हैमस्ट्रिंग इंजरी
शमी को बाईं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है। जानकारी के अनुसार अब वे 4 से 6 हफ़्ते के लिए मैदान से बाहर रहेंगे। वह दौरे पर जाने से पहले लंबे समय तक घुटने में चोट की शिकायत से जूझ रहे थे। खास बात यह कि शमी दक्षिण अफ्रीकी टीम के भारत दौरे के समय भी पूरी तरह बाहर रहे थे।

वर्ल्ड कप टी-20 के लिए भी अच्छा संकेत नहीं
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने से पहले कप्तान एमएस धोनी ने कहा था कि उन्होंने बेंगलुरु में मो. शमी से मुलाक़ात की थी। उन्होंने उनकी फ़िटनेस को लेकर भी संतोष ज़ाहिर किया था, लेकिन शमी की लगातार इंजरी ना सिर्फ़ मौजूदा भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सीरीज़ के लिहाज़ से बल्कि मार्च-अप्रैल में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज़ से भी अच्छा संकेत नहीं है। वैसे माना जा रहा है कि तब तक शमी ज़रूर पूरी तरह फ़िट हो जाएंगे।

भुवनेश्वर को मिल गया मौका
शमी की जगह टीम में भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि उन्हें पहले इस दौरे के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था। भुवी रविवार को टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे। टीम इंडिया के स्विंग किंग भुवी को 55 वनडे में 60 विकेट हासिल हैं।

अब ईशांत-यादव पर जिम्मेदारी
25 साल के इस बंगाल के तेज़ गेंदबाज़ के नाम 47 वनडे मैचों में 87 विकेट हैं। मो. शमी का टीम से बाहर होना
टीम मैनेजमेंट के लिए फ़िक्र की वजह हो सकती है। ख़ासकर पहले दो वनडे मैचों में वाका (पर्थ, 12 जनवरी) और
गाबा (ब्रिसबेन, 15 जनवरी) पर उछालभरी पिच की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में ईशांत शर्मा, उमेश यादव,
भुवनेश्वर कुमार और टीम के नए तेज़ गेंदबाज़ बरिंदर सरां की यकीनन ज़िम्मेदारी पहले से ज़्यादा बढ़ जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहम्मद शमी, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, वनडे सीरीज, भुवनेश्वर कुमार, Mohammed Shami, India Vs Australia, ODI Series, Bhuvneshwar Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com