विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2016

चोट से परेशान टीम इंडिया, भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर शामिल, जानिए उनके बारे में

चोट से परेशान टीम इंडिया, भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर शामिल, जानिए उनके बारे में
शार्दुल ठाकुर (बिल्कुल दाएं) रणजी में मुंबई की ओर से खेलते हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन का स्थान हासिल कर चुकी टीम इंडिया को इस रैंकिंग को बचाए रखने और सीरीज में क्लीन स्वीप के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 अक्टूबर से इंदौर में खेला जाना वाला अपना आखिरी टेस्ट जीतना ही होगा. हालांकि टीम इस समय चोट से जूझ रही है और लंबे टेस्ट सीजन को देखते हुए यह उसके लिए चिंता की बात भी हो सकती है. लोकेश राहुल, शिखर धवन के बाद अब कोलकाता में शानदार प्रदर्शन करने वाले केज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी चोट के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. भुवी की जगह मुंबई की ओर से रणजी खेलने वाले तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है.

भुवनेश्वर कुमार की पीठ की मांसपेशियों में कोलकाता के ईडन गार्डन में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान खिंचाव आ गया था. इस वजह से वह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए.

शार्दुल ठाकुर : मुंबई को बनाया रणजी चैंपियन
मध्यम गति के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर मुंबई रणजी टीम से खेलते हैं, वहीं आईपीएल में वह किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से भाग लेते हैं. 41वीं बार रणजी चैंपियन बनी मुंबई की जीत में शार्दुल का अहम रोल रहा है और उन्होंने इस सीजन में 41 विकेट झटके थे. हालांकि उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें आईपीएल 2016 में एक भी मैच के लायक नहीं समझा था, जबकि पूरे टूर्नामेंट में यह टीम संघर्ष करती दिखी और क्वालिफायर से बाहर हो गई थी. पंजाब ने शार्दुल को 2016 की बोली में 20 लाख रुपए में खरीदा था.

कर्नाटक के दाएं हाथ के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज करुण नायर को चयनकर्ताओं ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम में शामिल कर लिया है. नायर को चोटिल शिखर धवन की जगह टीम में जगह दी गई है.

शिखर की जगह करुण नायर
शिखर धवन की जगह बल्लेबाज करुण नायर को पहले ही शामिल किया जा चुका है. नायर दो वन-डे खेल चुके हैं. घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन के बूते उन्हें 2015 में टेस्ट मैच खेलने के लिए श्रीलंका में चोटिल मुरली विजय की जगह बुलाया गया था, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए थे.

धवन को दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर चोट लगी थी. स्कैन के बाद डॉक्टरों ने उन्हें तीन हफ्ते तक आराम की सलाह दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, शिखर धवन, करुण नायर, टीम इंडिया, इंदौर टेस्ट, Bhuvneshwar Kumar, Shardul Thakur, Shikhar Dhawan, Karun Nair, Team India, Indore Test