विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2023

भुवनेश्वर कुमार हार मानने को राजी नहीं, मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिखाया दम, तो फैंस समर्थन में आगे आए

टीम इंडिया से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपना आखिरी मैच पिछले साल नवंबर में खेला था. और तभी से वह साइड लाइन चल रहे हैं

भुवनेश्वर कुमार हार मानने को राजी नहीं, मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिखाया दम, तो फैंस समर्थन में आगे आए
नई दिल्ली:

एक तरफ World Cup 2023 धीरे-धीरे अपना शबाब की ओर बढ़ रहा है, तो दूसरे तरह भारत का घरेलू टी20 प्रीमियर टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) भी देश के अलग-अलग हिस्सों में खेला जा रहा है. कई युवा खिलाड़ी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, तो टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी खिलाड़ी भी सेलेक्टरों को मैसेज दे रहे हैं कि अभी उनमें खासी क्रिकेट बाकी है. इन्हीं में से एक टीम इंडिया से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार (Bhunveshar Kumar) भी शामिल हैं. भुवी ने उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए चार मैचों में दस विकेट चटकाए हैं. कर्नाटक के खिलाफ खेले गए हालिया मैच में भुवनेश्वर ने 3.3 ओवरों में सिर्फ 16 रन देकर 5 विकेट लिए.

इस प्रदर्शन से मानो भुवनेश्वर ने कह दिया है कि भले ही उन्हें World Cup 2023 से दूर रख गया हो, लेकिन वह हार नहीं मानने जा रहे. कुमार करीब पिछले एक साल से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच में जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था, तो आखिरी टी20 उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर 2022 में खेला था. इसी मैच के बाद से वह साइडलाइन चल रहे हैं.बहरहाल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और कर्नाटक के खिलाफ पांच विकेट चटकाने के बाद उनके प्रदर्शन की गूंज फैंस तक पहुंची, तो सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में कमेंटों की बाढ़ आ गई. हां इसे एक वापसी की अच्छी कोशिश के रूप में देखा जा सकता है. परफॉरमेंस बता रही है कि भुवनेश्वर अभी हार मानने को राजी नहीं हैं

ऐसे भी विचार हैं. बड़ा वर्ग का माना है कि अब भुवनेश्वर के लिए वापसी करना खासा मुश्किल है. सिरे से खारिज कर रहे हैं यह फैन

इस प्रशंसक का मानना है कि भुवी अभी भी शार्दुल ठाकुर से बेहतर हैं, और वह बल्ले से भी अच्छा योगदान भी दे सकते हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: