"भारत माता की जय", क्रिकेट बिरादरी ने चंद्रयान-3 मिशन की कामयाबी पर कुछ ऐसे मनाया जश्न

बुधवार को चाहे सचिन हों या जसप्रीत बुमराह सहित वर्तमान क्रिकेटर, हरकिसी ने चंद्रयान-3 की कामयाबी पर अपनी खुशी का इजहार किया

नई दिल्ली:

बुधवार को चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर पूरे देश के साथ-साथ भारत के पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने अपनी खुशी का इजहार किया. और इन्होंने अपने-अपने शब्दों में ISRO को श्रेय और बधाई देने के साथ ही इस ऐतिहासिक कामयाबी का जश्न मनाया. जहां वर्तमान टीम इंडिया डबलिन में बाउंड्री के पास खिलाड़ियों के बैठने की जगह लगे टीवी सक्रीन पर इन पलों की साक्षी बनी, तो विक्रम लैंडर के साउथ पोल पर उतरने के बाद पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने खुशी के इन पलों को साझा करने के लिए अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट का सहारा लिया.

SPECIAL STORIES:

VIDEO: मैच की तैयारी के बीच टीम इंडिया भी बनी चंद्रयान-3 मिशन की साक्षी, मैदान से ही लिया ऐतिहासिक पलों का नजारा


सचिन और सानिया ने दी चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर ISRO को बधाई, मास्टर ब्लास्टर ने लिखा "खास संदेश"

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी ‘एक्स (पूर्व ट्विटर)' पर लिखा, ‘चंद्रयान-3 की टीम को बहुत बहुत बधाई. आपने देश को गौरवान्वित किया. जय हिंद.'

दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लिखा, ‘‘इतिहास बन गया. इसरो को इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए बधाई. जय हिंद.'

पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कहा, ‘हमने इतिहास रच दिया. हम सभी को खुशी देने के लिए इसरो को बधाई. यह वाकई में ऐतिहासिक क्षण है. भारत माता की जय.'

पूर्व ओपन गौतम गंभीर ने ISRO को बधाई दी है

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आतिशी वीरेंद्र सहवाग ने हमेशा की तरह अपने ही अंदाज में बधाई दी