विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2012

बेंगलुरू टेस्ट : अश्विन का पलटवार, रोचक हुआ मुकाबला

बेंगलुरू टेस्ट : अश्विन का पलटवार, रोचक हुआ मुकाबला
बेंगलुरु: ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रविवार को चार पारियों में तीसरी बार पांच विकेट झटकते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच को रोचक मुकाम पर पहुंचा दिया है।

हैदराबाद टेस्ट में 12 विकेट लेकर भारत की जीत सुनिश्चित करने वाले अश्विन (5/69) ने कीवी बल्लेबाजों को गलती करने पर मजबूर किया, जिसका नतीजा हुआ कि कीवी टीम ने तीसरे दिन की समाप्ति तक 232 रनों पर नौ विकेट गंवा दिए।

इस मैच में अभी दो दिन शेष हैं। इससे पहले, भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमट गई। इसमें विराट कोहली के 103 रन शामिल हैं। कोहली ने 10 टेस्ट में दूसरा शतक लगाया।

कीवी टीम की ओर से टिम साउदी ने 64 रन देकर सात विकेट लिए। यह टेस्ट मैचों में उनका पारी में श्रेष्ठ प्रदर्शन है।

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए ब्रेंडन मैक्लम ने 23, मार्टिन गुपटिल ने सात, केन विलियमसन ने 13, कप्तान रॉस टेलर ने 35, डेनियल फ्लिन ने 31, जेम्स फ्रेंकलिन ने 41 और वान विक ने 31 रनों का योगदान दिया।

भारत की ओर से प्रज्ञान ओझा और उमेश यादव ने दो-दो सफलता हासिल की। टेलर ने अपनी 66 गेंदों की पारी के दौरान टेस्ट मैचोंे में 3000 रनों का आंकड़ा पार किया।

भारत की ओर से कोहली (93) ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ तीसरे दिन के खेल की शुरुआत की। कोहली ने दिन की शुरुआत के साथ दो चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। कोहली ने 193 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्का लगाया।

कोहली ने कप्तान धोनी (62) के साथ 122 रनों की साझेदारी निभाई। धोनी को बाउल्ट ने आउट किया। धोनी की 94 गेंदों की पारी में आठ चौके और दो छक्के शामिल हैं। जहीर खान सात रन बनाकर आउट हुए जबकि अश्विन ने 32 रनों की नाबाद और बेहद उपयोगी पारी खेली। अश्विन और यादव (4) ने अंतिम विकेट के लिए 33 रन जोड़े और भारत के घाटे को कम किया।

भारत का अंतिम विकेट यादव के रूप में गिरा। इस तरह मेजबान टीम शृंखला में पहली पारी में पिछड़ी। कीवी टीम को पहली पारी के आधार पर 12 रनों की बढ़त मिली। कीवी टीम ने टेलर के शानदार शतक की बदौलत पहली पारी में 365 रन बनाए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु टेस्ट मैच, India Vs New Zealand, India-NZ Cricket Test Series, Virat Kohli, Team India, विराट कोहली, Live Cricket Score, Live Cricket Score Card
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com