विज्ञापन

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह को लेकर बेन स्टोक्स के एक लाइन के बयान से मची खलबली

Ben Stokes on Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेकर इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया था.

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह को लेकर बेन स्टोक्स के एक लाइन के बयान से मची खलबली
Ben Stokes Press Conference IND vs ENG 2nd Test

Ben Stokes on Jasprit Bumrah IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से जब जसप्रीत बुमराह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ नहीं कहा. भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज के बुधवार (2 जुलाई) से एजबेस्टन में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर रहने की उम्मीद है. 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट में अपनी पीठ में तनाव फ्रैक्चर से पीड़ित होने के बाद, जहां बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कहर बरपाया, गौतम गंभीर और शुभमन गिल ने पुष्टि की थी कि कार्यभार प्रबंधन के कारण यह गेंदबाज पांच में से केवल तीन टेस्ट ही खेलेगा. मैच से पहले के सम्मेलन में जब पूछा गया कि क्या इंग्लैंड को भारत के इस फैसले से फायदा हुआ है कि बुमराह सीरीज से पहले केवल तीन मैच ही खेलेंगे, तो स्टोक्स ने जवाब दिया,

"यह भारत की समस्या है. मैं इंग्लैंड का कप्तान हूं. भारत को तय करने दें कि वे क्या करना चाहते हैं और सार्वजनिक रूप से क्या कहना चाहते हैं." इंग्लैंड के कप्तान लंबे समय के बाद इंग्लिश समर में आए हैं. स्टोक्स दिसंबर 2024 में न्यूजीलैंड में अंतिम टेस्ट के दौरान अपने बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लगने के बाद से खेल से बाहर थे. जनवरी में सर्जरी के बाद, स्टोक्स ने ट्रेंट ब्रिज में चार दिवसीय टेस्ट में इंग्लैंड द्वारा जिम्बाब्वे की मेजबानी के दौरान कप्तानी संभाली.

पिछले अगस्त में द हंड्रेड में खेलते समय इसी क्षेत्र में लगी एक पिछली चोट के कारण स्टोक्स श्रीलंका के खिलाफ तीन घरेलू टेस्ट और पाकिस्तान में एक बाहरी मैच से बाहर हो गए थे. इंग्लैंड के कप्तान ने मजाक में कहा कि हेडिंग्ले टेस्ट के बाद वह ‘अपने पुराने रूप की छाया' बन गए थे, लेकिन अब दूसरे टेस्ट के लिए तैयार हैं.

“मैं गुरुवार और शुक्रवार की तुलना में अब बेहतर महसूस कर रहा हूं. मुझे लगता है कि उस सप्ताह से हर कोई बहुत थक गया था. यह एक बड़ा सप्ताह था; हम मैदान में थे और पांच में से चार दिन गेंदबाजी की. “मैंने उस खेल के बाद के तीन दिनों का उपयोग दुनिया को कुछ भी देने के लिए नहीं किया. मैं अपने सामान्य रूप की छाया बन गया था. यह सिर्फ यह दर्शाता है कि पांच दिवसीय टेस्ट मैच आपसे कितना थक जाता है. मैं काफी थक गया था, लेकिन अब मैं इससे उबर चुका हूं और कल खेलने के लिए तैयार हूं,” उन्होंने कहा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com