
- इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स कंधे की चोट के कारण सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं हैं.
- जैकब बेथेल को नंबर छह पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला है, जो एक स्पिनर भी हैं.
- स्टोक्स ने कहा कि टीम के पास अभी भी सीरीज जीतने के लिए मजबूत प्लेइंग इलेवन है.
Ben Stokes on Jacob Bethell: भारत के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ऑलराउंडर जैकब बेथेल पर भरोसा जताया है कि वह नंबर-छह पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. बता दें, स्टोक्स सीरीज के आखिरी मैच के लिए उपलब्ध नहीं है. वह कंधे की चोट के कारण बाहर हो गए हैं.
इंग्लैंड ने सीरीज के पांचवें मुकाबले के लिए अपनी अंतिम एकादश का ऐलान कर दिया है. बेन स्टोक्स कंधे की चोट के कारण बाहर हो गए हैं और उनकी जगह ओली पोप कप्तानी करते दिखेंगे. इंग्लैंड ने जैकब बेथेल को नंबर-छह पर मौका दिया है, जो मेजबान देश के लिए एक स्पिनर की भी भूमिका निभा सकते हैं. उनका अलावा जो रूट के रूप में एक पार्ट टाइमर स्पिनर भी इंग्लैंड के पास है.
इंग्लैंड स्टोक्स के अलावा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, ब्राइडन कार्स और स्पिनर लियाम डॉयन को भी मिस करेगी. सरे के गेंदबाज गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन, नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज जोश टोंग के साथ टीम में आए हैं.
टीम में हुए बदलाव पर बोलते हुए, स्टोक्स ने प्री-मैच प्रेस प्रेस के दौरान कहा कि टीम अभी भी एक प्लेइंग इलेवन उतारने में सक्षम है जो उन्हें सीरीज जीतने का मौका देती है. स्काई स्पोर्ट्स के हवाले से स्टोक्स ने कहा,"एक बहुत मजबूत टीम होने का यही फायदा है. जब हम खुद को इस तरह की स्थिति में पाते हैं तो हमारे पास चुनने के लिए कुछ अच्छे क्रिकेटर होते हैं. इसलिए, आइए इस सप्ताह हमारे पास जो 11 खिलाड़ी हैं उन पर पूरा ध्यान केंद्रित करें. हमें पूरा विश्वास है कि हम इस मैच और सीरीज को जीतने की क्षमता रखते हैं."
स्टोक्स ने कहा कि जब बेथेल को न्यूजीलैंड में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो उन पर काफी 'हाइप और दबाव' था. तीन टेस्ट मैचों में बेथेल ने 52.00 की औसत, 75.14 की स्ट्राइक रेट, तीन अर्धशतक और 96 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 260 रन बनाए. उन्होंने तीन विकेट भी लिए हैं.
स्टोक्स ने आगे कहा,"मुझे लगता है कि वह जिस प्रकार का खिलाड़ी है, जहां वह तीनों प्रारूपों में खेलता है, वह शायद उसे उस क्रम में बल्लेबाजी करने में थोड़ा अधिक बहुमुखी होने की अनुमति देता है."
स्टोक्स ने कहा,"वह छठे नंबर पर आएगा और मुझे उसकी क्षमता पर पूरा भरोसा है. वह एक गुणवत्ता वाला खिलाड़ी है, मुझे लगता है कि हम सभी यह जानते हैं. हम बल्लेबाजी क्रम में बिल्कुल भी बदलाव नहीं करने वाले थे, इसलिए उसके लिए छठे नंबर पर आना काफी आसान है."
पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टोंग
यह भी पढ़ें: "विकेट काफी ग्रीन है..." शुभमन गिल ने आखिरी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर दिया बड़ा अपडेट
यह भी पढ़ें: अर्शदीप सिंह का होगा डेब्यू? शुभमन गिल ने निर्णायक टेस्ट से पहले प्लेइंग XI को लेकर दिया बड़ा अपडेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं