
- मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में बेन स्टोक्स ने फाइव विकेट हॉल लेकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की.
- स्टोक्स टेस्ट में दस से अधिक शतक और पांच या पांच से अधिक बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले चौथे खिलाड़ी बने.
- इस विशिष्ट सूची में पहले केवल तीन दिग्गज खिलाड़ी सर गैरी सोबर्स, इयान बॉथम और जैक्स कैलिस शामिल थे.
Ben Stokes, India vs England: मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए फाइव विकेट हॉल लिया. जिसके साथ ही उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. वह टेस्ट क्रिकेट में 10 या 10 से अधिक शतक और पांच या पांच से आर्धिक बार फाइव विकेट हॉल हासिल करने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह बड़ी उपलब्धि केवल दुनिया के तीन खिलाड़ियों के नाम दर्ज थी. जिन्होंने 10 से अधिक टेस्ट शतक और पांच या पांच से अधिक बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया था. मगर मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 'पंजा' लेते हुए वह भी अब इस क्लब में शामिल हो गए हैं.
सर गैरी सोबर्स के नाम दर्ज है सबसे बड़ा रिकॉर्ड
इन चारो दिग्गजों में सबसे आगे सर गैरी सोबर्स का नाम आता है. जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 26 सेंचुरी के अलावा छह बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया है. उसके बाद दूसरे स्थान पर 14 शतक और 27 बार फाइव विकेट हॉल के साथ इयान बॉथम काबिज हैं. तीसरे स्थान पर पूर्व दक्षिणी अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक्स कैलिस का नाम आता है. जिन्होंने 45 शतक और पांच बार फाइव विकेट हॉल लिया है. खास लिस्ट में अब बेन स्टोक्स भी शामिल हो गए हैं. खबर लिखे जाने तक उन्होंने 13 शतक के साथ पांच बार फाइव विकेट हॉल लिया है.
टेस्ट में 10 से अधिक शतक और पांच या पांच से अधिक फाइव विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ी
26 शतक और छह फाइव विकेट हॉल - सर गैरी सोबर्स - वेस्टइंडीज
4 शतक और 27 फाइव विकेट हॉल - इयान बॉथम - इंग्लैंड
45 शतक और पांच फाइव विकेट हॉल - जैक्स कैलिस - दक्षिण अफ्रीका
13 शतक और पांच फाइव विकेट हॉल - बेन स्टोक्स - इंग्लैंड
यह भी पढ़ें- अंशुल कंबोज में कहां सुधार करने की है जरूरत? संजय मांजरेकर ने बताया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं